BIG NEWS : नीमच-मंदसौर का बॉर्डर ईलाका,ओर तस्करो की इंट्री,फिर इस दल ने दिखाया दम,जान हथेली पर ले किया पीछा,तो उड़े सभी के होश,तस्करी का अब ये तरीका भी,पढ़े ये खबर
नीमच-मंदसौर का बॉर्डर ईलाका,ओर तस्करो की इंट्री,फिर इस दल ने दिखाया दम,जान हथेली पर ले किया पीछा,तो उड़े सभी के होश,तस्करी का अब ये तरीका भी

नीमच / बीती रात गौ पुत्र सेना नीमच जिला अध्यक्ष गौ रक्षा दल प्रदेश मीडिया प्रभारी को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सुबह 4:00 से 7:00 के बीच में वाहन क्रमांक एमपी 14 जीसी 1703 गाड़ी में ऊपर सब्जी के केरेट नीचे वाले हिस्से मे पटीये के पार्टीशन बनाकर पशु को ठूस ठूस कर भर महाराष्ट्र कत्ल खाने ले जाये जा रहा हे,हालाँकि रस्ते में गाड़ी का रूट बदल भी गया और वो प्रतापगढ़ हो गया,पर लगातार निगरानी के चलते जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो गौ पुत्र सेना गौ रक्षा दल प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी पूरी टीम के साथ मंदसौर नेशनल हाईवे पर गाड़ी का पीछा किया करते हुए बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को पकड़ने में सफलता हांसिल की,प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गाडी मे 7 से 8 पशु को कुदरत पूर्वक भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा था वही पशु जीवित अवस्था में थे,वही एक तस्कर को भी मोके से पकड़ा है जिसे पुलिस तक पहुंचाया गया है,
इस सराहनीय कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम का नीमच जिले की गौ पुत्र सेना एवं गौ रक्षा दल ने हार्दिक आभार एवं धन्यवाद भी व्यक्त किया,साथ ही नीमच जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस गाड़ी की सूचना लगातार मिल रही थी इतने दिनों बाद इस गाड़ी को पकड़ने में बड़ी सफलता हमें मिली है