NEWS: मीसाबंदी एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. गोपाल खण्डेलवाल का 82 वां जन्मदिवस, नीमच के इस कॉलेज में महिला सुरक्षा, दन्त एवं प्राथमिक चिकित्सा पर विशेष व्याख्यान, छात्राओं ने क्या कुछ सीखा, पढ़े खबर
मीसाबंदी एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. गोपाल खण्डेलवाल का 82 वां जन्मदिवस
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मीसाबंदी एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. गोपाल खण्डेलवाल के 82 वें जन्म दिवस पर एक विशेष समारोह एवं महिला सुरक्षा उपाय, प्राथमिक उपचार व दांतो की देखभाल विषय पर विशिष्ट व्याख्यान सम्पन्न हुआ। समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं विशिष्ट अतिथियों सहित खण्डेलवाल परिवार की वरिष्ठ वीणा खण्डेलवाल व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनके डबकरा ने मां सरस्वती एवं स्व. गोपाल खण्डेलवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के डबकरा ने अतिथियों के लिये स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम के महत्व को बताया। कार्यक्रम के संयोजक विवेक खण्डेलवाल सोनू ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का माला व केशरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि, स्व. गोपाल खण्डेलवाल एक निर्भिक पत्रकार एवं देशभक्त थे। उनके कर्म व व्यक्तित्व से हमें सीख लेने की जरूरत है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर छात्राओं को बधाई देते हुए इस दिन को दीपावली की तरह मनाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना ने अपने उद्बोधन में खण्डेलवाल परिवार को महाविद्यालय में ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के आयोजन करने के लिये बधाई दी तथा छात्राओं को इस कार्यक्रम से प्राप्त ज्ञान को जीवन में उपयोग करने के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नीमच महिला सुरक्षा शाखा डीएसपी सुश्री वैशाली सिंह ने महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा विषय पर छात्राओं को वर्तमान समय में सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करने हेतु समझाइश दी तथा ऑनलाईन धोखाधड़ी से बचने के महत्वपूर्ण बाते बताई। कार्यक्रम के दूसरे विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक जैन ने अपनी विशिष्ट व्याख्यान में हृदयाघात एवं प्राथमिक चिकित्सा विषय पर छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए छात्राओं को अपने परिवार में किसी भी सदस्य को हृदयाघात होने पर सर्वप्रथम किये जाने वाले प्राथमिक उपचार की विधियों को सीपीआर के बारे में समझाया।
समारोह में तीसरे विशिष्ट अतिथि दंत चिकित्सक डॉ अनुप मंगल ने छात्राओं को मुख स्वास्थ्य एवं दांतो की सुरक्षा पर ध्यान देने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में खण्डेलवाल परिवार की वरिष्ठ वीणा खण्डेलवाल, महेश, वरूण, विवेक, कीर्ति, बरखा एवं अन्य परिवारजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं एवं महाविद्यालयीन परिवार उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन प्रो हीरसिंह राजपूत ने किया एवं आभार वरुण खण्डेलवाल ने माना।