NEWS: नीमच शहर की सड़कों पर दिखे यमराज, लापरवाह वाहन चालकों को रोका, दी समझाइश, बोले- आप पुलिस से बच सकते है, मुझसे नहीं...! खाकी क्यों कर रही जागरूक, पढ़े खबर
नीमच शहर की सड़कों पर दिखे यमराज
नीमच। जिले में एसपी अमित तोलानी व एएसपी नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन में "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा एवं यातायात सप्ताह विशेष जागरूकता अभियान" के अंतर्गत पुलिस द्वारा यातायात सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
यातायात सप्ताह में यातायात पुलिस द्वारा आमजन की जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयोजन के अंतिम दिवस नीमच यातायात प्रभारी सूबेदार सुश्री सोनू बडगुजर के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अमित तोलानी, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया की उपस्थित में बुधवार को शहर के प्रमुख मार्ग टैगोर मार्ग पर यमराज की वेशभूषा में यमराज द्वारा लोगों को यातायात का नियमों के पालन करने की अपील की। जिसमें यमराज द्वारा बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों को समझाइश देते हुए चेतावनी भी दी गई कि हेलमेट नहीं पहनने पर आप पुलिस से बच सकते है, मुझसे नहीं।
स्कूल के छात्रों को यातायात वोलियंटर बनाकर शहर के चौपड़ा चौराहा पाइंट पर यातायात पुलिस के साथ कदम मिलाकर यातायात संचालित करवाया गया व आमजनो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। छात्रों द्वारा वाहन चालको को सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों के पालन करने हेतु वाहन चालको से अपील की।
नोट-
यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, व यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाये व अनावश्यक परेशानी से बचे।