NEWS : CRPF में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन का विशेष कार्यक्रम, अधिकारियों व जवानों को बांधी राखी, दीर्घायु व खुशहाली की कामना भी, पढ़े खबर

CRPF में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन का विशेष कार्यक्रम

NEWS : CRPF में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन का विशेष कार्यक्रम, अधिकारियों व जवानों को बांधी राखी, दीर्घायु व खुशहाली की कामना भी, पढ़े खबर

नीमच। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों व जवानों को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला इकाई ने राखी बांधकर उनकी दीर्घायु व खुशहाली की कामना की है। इतना ही नहीं महिला इकाई की सदस्‍यों ने राखी से भी देशभक्ति का संदेश देने का प्रयास किया है।

दरअसल का यह नजारा था सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के मेंस क्‍लब में 14 अगस्‍त को शाम 4 बजे सीआरपीएफ अधिकारियों के सहयोग से जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) द्वारा आयोजित सैनिकों के संग राखी कार्यक्रम का। सैनिकों के संग राखी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीआरपीएफ परिवार कल्‍याण केंद्र (कावा) की क्षेत्रीय अध्‍यक्ष रेबेका एम सिमटे, डीआईजी एसएलपी खूप, डिप्‍टी कमांडेंट जी दिनेश व डीएस नेगी शामिल हुए। इसके बाद जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला इकाई नीमच की चेयरपर्सन रिंकू राठौर व चीफ सेकेटरी मिताली जैन के साथ आई सदस्‍यों ने सीआरपीएफ अधिकारियों व जवानों को रक्षाबंधन के पूर्व राखी बांधकर उनकी दीर्घायु व खुशहाली की कामना की। 

साथ ही देश की सुरक्षा व शांति व्‍यवस्‍था बहाल करने में सीआरपीएफ के योगदान को सराहा। अतिथियों ने सैनिकों के संग राखी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की सार्थक पहल को सराहा। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की चेयरपर्सन रिंकू  राठौर ने संस्‍था के कार्यों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डिप्‍टी कमांडेंट डीएस नेगी व टीम ने किया। इस दौरान बड़ी संख्‍या में सीआरपीएफ के अधिकारी, जवान एवं जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला इकाई की सदस्‍य विशेष रूप से मौजूद रहीं।

हाथ से बनी सुंदर राखियों से दिया देशभक्ति का संदेश-

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की चेयरपर्सन रिंकू राठौर व चीफ सेकेटरी मिताली जैन सहित अन्‍य पदाधिकरियों व सदस्‍यों ने सैनिकों के संग राखी कार्यक्रम की तैयारियां काफी दिनों पूर्व शुरू कर दी थी। इसी क्रम में उन्‍होंने अपने हाथ से बेहद सुंदर राखियां बनाई। इन राखियों में न केवल देशभक्ति का रंग नजर आया बल्कि देश की आन, बान और शान के प्रतीक राष्‍ट्र ध्‍वज तिरंगे के रंग भी नजर आए।  

बहनों को भी ऑनलाइन तरीके से कार्यक्रम से जोड़ा-

सैनिकों के संग राखी कार्यक्रम में सीआरपीएफ अधिकारियों व जवानों की बहनों को प्रोजेक्‍टर की मदद से ऑनलाइन तरीके से जोड़ा गया ताकि वे इस कार्यक्रम को देख सके और अपने भाइयों को निहारकर उन्‍हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सके। इस अनूठी पहल ने सीआरपीएफ अधिकारियों व जवानों एवं उनकी बहनों के चेहरों पर खुशियां लाने का काम किया।