NEWS : 1100 बच्चों की मैराथन और 1100 पौधों का रोपण, रन फॉर ग्रीन कैंपेन से गूंजा पिपलिया नगर, पढ़े खबर

1100 बच्चों की मैराथन और 1100 पौधों का रोपण

NEWS : 1100 बच्चों की मैराथन और 1100 पौधों का रोपण, रन फॉर ग्रीन कैंपेन से गूंजा पिपलिया नगर, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत नगर परिषद पिपलियामंडी और गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट मंदसौर द्वारा संयुक्त रूप से पर्यावरण संरक्षण और बच्चों में पर्यावरणीय संस्कारों को बढ़ावा देने हेतु रन फ़ॉर ग्रीन कैंपेन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर के 1100 स्कूली बच्चों की मैराथन दौड़ से हुई, जिसमें पिपलिया चौपाटी से लेकर अमृत उद्यान तक बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ दौड़ लगाई। दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया। इसके उपरांत अमृत उद्यान शासकीय महाविद्यालय के पास कनघट्टी मार्ग पर 1100 पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। 

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता से भरपूर नाटक प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन उप यंत्री राजेश उपाध्याय ने किया और आभार प्रदर्शन सीएमओ प्रवीण सेन ने व्यक्त किया। यह आयोजन पिपलियामंडी नगर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित हुआ।

कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट मन्दसौर के अध्यक्ष प्रदीप गनेड़ीवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोहरलाल जैन, नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, मल्हारगढ SDM स्वाति तिवारी, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, सभापति कमल गुर्जर, संगीता संजय धनोतिया, वंदना कमल तिवारी, पार्षद ललित कसेरा, विष्णुबाला कराड़ा, बलराम सोलंकी, संतोष गोवर्धन नाथ योगी, CMO प्रवीण सेन, उपयंत्री राजेश उपाध्याय, थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय, चौकी प्रभारी धर्मेश यादव, नगर परिषद कर्मचारी सहित स्कूल के शिक्षक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।