NEWS : मंदसौर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इस दिन, जिला कलेक्टर ने समाजसेवी महिलाओं के साथ की बैठक, की ये अपील, पढ़े खबर
मंदसौर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इस दिन

मंदसौर। कलेक्टर अदिती गर्ग ने समाजसेवी महिलाओं के साथ बैठक कर अपील की है कि, आगामी 28 सितंबर, रविवार को जिला अस्पताल में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होने वाले विशाल स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर लाभ दिलाया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि, शिविर में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच एवं उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर आभा आईडी भी बनाई जाएगी, जिससे आगे भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ महिलाओं को आसानी से मिल सकेगा।
उन्होंने सभी समाजसेवी महिलाओं से कहा कि वे अपने-अपने संस्थानों, परिवार, मोहल्ले और आसपास की महिलाओं को शिविर में लेकर आएं और उन्हें जागरूक करें। जितनी अधिक संख्या में महिलाएं इस शिविर में आएंगी, उतना ही स्वास्थ्य लाभ जिले की महिलाओं को मिलेगा।