NEWS - रेती कारोबारीयो गुंडागर्दी, रेट का मन माफिक भाव, परेशान आम जनता,और कई समस्याओं को लेकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से मिले पत्रकारगण दिया ज्ञापन,पढ़े खबर

रेती कारोबारीयो गुंडागर्दी,

NEWS - रेती कारोबारीयो गुंडागर्दी, रेट का मन माफिक भाव, परेशान आम जनता,और कई समस्याओं को लेकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से मिले पत्रकारगण दिया ज्ञापन,पढ़े खबर

नीमच। आज पत्रकारगण जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां पर जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से नीमच में रेत व्यापार को लेकर हो रही दादागिरी गुंडागर्दी और रेत के मन माफिक भाव को लेकर कलेक्टर को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया।

दरसल बीते लंबे समय से देखने में आ रहा है, नीमच जिले में रेत माफिया का आतंक काफी बढ़ गया है, केवल नीमच ही नहीं मनासा और जावद विधानसभा क्षेत्र में भी रेत माफिया सक्रिय हैं। जिसके चलते एक गरीब आम व्यक्ति को अपने जीवन की कमाई से घर बनाना अब सपना होते जा रहा है। रेत माफियाओं द्वारा ओने पोने दाम पर राजस्थान से रेत लाई जाती है।

और नीमच जिले में दुगने तिगने दाम पर बेचा जाता है। आमजन इन रेत माफियाओं की मनमानी और गुंडागर्दी से परेशान है। यह रेत माफिया न सिर्फ पत्रकारों को डराते धमकाते हैं।  बल्कि नेताओं को और प्रशासन को भी अपने जेब में होने का दावा करते हैं। महोदय नीमच जिले में रेत की यह कालाबाजारी लंबे समय से चल रही है।

बीते 25 सितंबर 2024 को भी रेत माफिया आशीष चोपड़ा ने आप जिला कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए आदेश पर हो रही खनिज विभाग की कार्रवाई की कवरेज के दौरान पत्रकारों को अपशब्द बोलते हुए अहित करने की धमकी दे डाली थी। जिस मामले को हमारे द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के संज्ञान में लाया गया और उन्होंने सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

अब आप श्रीमान से भी निवेदन है कि जिले में राजनीतिक दबाव से परे जाकर निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए रेत माफियाओ को नेस्टो ना बूटकर ऐसे उपाय किए जाएं। जिससे नीमच जिले वासियों को न्यूनतम मूल्य में रेत उपलब्ध हो सके। इस दौरान पत्रकार हरीश अहीर, कपिल सिंह चौहान, मुकेश सहारिया, संजय यादव, मुकेश गुप्ता, मनीष बागड़ी, राकेश मालवीय, मनीष कौशल, महैश जैन, राजू नागदा "दास्सा", मुकेश शर्मा, बबलू किलोरिया, पवनराव शिंदे, गोपाल मेहरा, राकेश गुर्जर, मनोज मीणा, विनोद गुर्जर, देव खताबिया, आसिफ अली मौजूद रहे।