NEWS: ज्ञानोदय नर्सिंग कॉलेज को CBI की क्लीन चिट, जबलपुर उच्च न्यायालय ने दिया ये निर्णय, पढ़े खबर

ज्ञानोदय नर्सिंग कॉलेज को CBI की क्लीन चिट

NEWS: ज्ञानोदय नर्सिंग कॉलेज को CBI की क्लीन चिट, जबलपुर उच्च न्यायालय ने दिया ये निर्णय, पढ़े खबर

नीमच। जबलपुर उच्च न्यायालय ने प्रदेश के 169 कॉलेजों को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया। सी.बी.आई. की जाँच में इन्हें सही पाया। सी.बी.आई. ने 356 कॉलेजों की जांचे की थी। नीमच के ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में संचालित जी.एन.एम., बी.एससी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग तथा एम.एससी. नर्सिंग की जांच सी.बी.आई. द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर की। जांच में सारे कार्य सही तरीके से संचालित होने पाये गये।

ज्ञात हो ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा क्षेत्र में सबसे पहले नर्सिंग कॉलेज की सौगात दी थी। इस महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र देश के बड़े-बड़े शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों में अपनी सेवायें दे रहे हैं। एम्स में भी इस महाविद्यालय के नौ छात्र सेवायें दे रहे हैं। संस्था के प्राचार्य डॉ. दिनेश पाटीदार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, अब रूकी हुई परीक्षाएं अतिशीघ्र हो जायेगी। उन्होने आगे बताया कि, इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किए जा रहे है।