BIG BREAKING: नई स्कुटियों से भरा नया-नवेला कंटेनर, भवरासा फंटे पहुंचते ही हुआ ऐसा हादसा, की मौके पर मची भगदड़, चालक को आई चोटे, क्या है कारण...! पढ़े ये खबर

नई स्कुटियों से भरा नया-नवेला कंटेनर, भवरासा फंटे पहुंचते ही हुआ ऐसा हादसा, की मौके पर मची भगदड़, चालक को आई चोटे, क्या है कारण...! पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: नई स्कुटियों से भरा नया-नवेला कंटेनर, भवरासा फंटे पहुंचते ही हुआ ऐसा हादसा, की मौके पर मची भगदड़, चालक को आई चोटे, क्या है कारण...! पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- दीपक बैरागी 

नीमच। जिले के भवरासा फंटे पर दोपहर करीब 1.45 बजे एक हादसा हुआ है। यहां स्कुटियों से भरा एक कंटेनर असंतुलित होकर पलट गया। घटना में चालक के सिर पर चोट आई, जिसका उपचार हो गया है। 

बताया जा रहा है कि, कंटेनर हरियाणा गुड़गांव से सुजुकी कंपनी की स्कुटियां लोड कर तमिलनाडु जा रहा था। इसी दौरान भवरासा फंटे पहुंचते ही यह हादसा हो गया। हादसे का कारण गाय को बचाना बताया जा रहा है। 40 स्कुटियों से साथ कंटेनर भी नया होने की बात सामने आई है।