BIG NEWS : मनासा क्षेत्र देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, वकील की दर्दनाक मौत, शासकीय अस्पताल में हुआ पीएम, अब पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

मनासा क्षेत्र देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा

BIG NEWS : मनासा क्षेत्र देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, वकील की दर्दनाक मौत, शासकीय अस्पताल में हुआ पीएम, अब पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत सावनकुंड और जालीनर रोड़ पर शुक्रवार देर करीब रात 9 बजे एक सड़क हादसा हुआ। जिसमे अज्ञात वाहन की टक्कर से सावन कुंड निवासी वकील पिता बालू बंजारा (42) गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे परिजन मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक का शनिवार सुबह शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा। अब पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू की है।