NEWS : 5 लाख पेंशनर्स के हक में बुलंद हुई आवाज, पुलिस पेंशनर्स संघ ने मंदसौर में भी सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी, पढ़े खबर

5 लाख पेंशनर्स के हक में बुलंद हुई आवाज

NEWS : 5 लाख पेंशनर्स के हक में बुलंद हुई आवाज, पुलिस पेंशनर्स संघ ने मंदसौर में भी सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह परिहार ने बताया कि, प्रदेश के साढ़े 5 लाख पेंशनर्स की काफी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के समस्त जिला इकाइयां मंदसौर, नीमच, रतलाम, धार, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, बालाघाट, मंडला, सिविनी, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, दतिया, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना आदि समस्त जिला इकाइयों के द्वारा पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल को द्वारा जिला कलेक्टर के ज्ञापन दिए गए हैं। 

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) को विलोपित करना मध्य प्रदेश के पेंशनर्स को आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत लाना पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना व केंद्र के बराबर महंगाई राहत देना आदि मांगों को लेकर इसी तारतम्य में आज मंदसौर में प्रांतीय अध्यक्ष एम.पी. सिंह परिहार के नेतृत्व में जिला इकाई मंदसौर के अध्यक्ष आर. पी. मिश्रा प्रांतीय सचिव राम रतन दुबे प्रांतिसंयुक्त सचिव श्रवण कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह तोमर, लाइक खान, अमीन साहब, बालू राम राठौर, कुशाल सिंह, हरेंद्र सिंह सेंगर, अवधेश मिश्रा, आर.डी. शर्मा एवं नरेंद्र कुमार व्यास उपस्थित रहे। पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि उपरोक्त मांगे शीघ्र स्वीकार की जाएं अन्यथा पेंशनर्स को आंदोलन करने के लिए बाध्य पड़ेगा। उक्त जानकारी प्रांतीय सचिव राम रतन  दुबे द्वारा दी गई।