BIG NEWS: पहले की मारपीट, फिर झोपड़ी में लगाई आग, FIR के बाद एक्शन में मनासा पुलिस, तीन आरोपी चढ़े हत्थे, न्यायालय में किया पेश, तो मिली ये सजा, पढ़े खबर

पहले की मारपीट, फिर झोपड़ी में लगाई आग, FIR के बाद एक्शन में मनासा पुलिस, तीन आरोपी चढ़े हत्थे, न्यायालय में किया पेश, तो मिली ये सजा, पढ़े खबर

BIG NEWS: पहले की मारपीट, फिर झोपड़ी में लगाई आग, FIR के बाद एक्शन में मनासा पुलिस, तीन आरोपी चढ़े हत्थे, न्यायालय में किया पेश, तो मिली ये सजा, पढ़े खबर

नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा लंबित अपराध के निराकरण तथा अपराधों में फरार आरोपीयों की तत्काल गिरफ्तार करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत एएसपी एसएस कनेश व मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आरसी दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मारपीट कर झोंपडी में आग लगाकर नुकसान करने वाले प्रकरण में तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया और सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनो को जिला जेल कनावटी भेजा गया।

जानकारी के अनुसार दिनांक- 24 फरवरी को फरियादी रामप्रसाद उर्फ नानालाल पिता मदनलाल बावरी (45) नि. सोजावास ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि, कारूलाल पिता नानुराम बावरी आदि द्वारा उसके साथ
मारपीट कर गाली गलोच की व झोपडी में आग लगाकर नुकसान किया। रिपोर्ट पर थाने में धारा-  436, 294, 323, 506, 427, 34 भादवि का पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान दिनांक- 15 मार्च को आरोपी कारूलाल के घर देकर देकर आरोपीगण कारूलाल पिता नानुराम बावरी (53), धारासिंह पिता कारूलाल बावरी (33) व आरोपी लोकेश पिता कारूलाल बावरी (35) नि. सोजावास को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय मनासा में पेश किया। जिन्हे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जिला जेल कनावटी भेजा गया।

सराहनीय कार्य-  इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि. भोपालसिंह सिसोदिया, प्रआर प्रदीप तिवारी, आरक्षक तेजसिंह, अनिल धाकड, सेनिक घनश्याम, मोहनसिंह, सेनिक राहुल शर्मा व ग्राम कोटवार
राधेश्याम चौहान का सराहनीय योगदान रहा।