WOW ! अगर आपको भी चाहिए अपने हाथों में हुनर, और ड्राइंग के है शौकीन, तो बने इस शिविर का हिस्सा, कृति करने जा रहा है भव्य आयोजन, बस 25 से 31 मई तक करनी होगी मेहनत, पहुंचे यहां, पढ़े खबर

अगर आपको भी चाहिए अपने हाथों में हुनर

WOW ! अगर आपको भी चाहिए अपने हाथों में हुनर, और ड्राइंग के है शौकीन, तो बने इस शिविर का हिस्सा, कृति करने जा रहा है भव्य आयोजन, बस 25 से 31 मई तक करनी होगी मेहनत, पहुंचे यहां, पढ़े खबर

नीमच। साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति द्वारा चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 25 से 31 मई 2024 तक किया जा रहा है, इसमें नि:शुल्‍क रूप से पूर्व पंजीयन कराकर स्‍कूली विद्यार्थी सहित अन्‍य बच्‍चे शामिल हो सकते हैं।

कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव महेंद्र त्रिवेदी व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि, कृति का चित्रकला प्रशिक्षण शिविर 25 मई से गायत्री मंदिर रोड़ स्थित गायत्री शक्ति पीठ में शुरू होगा। जिसमें नीमच सहित अंचल के श्रेष्‍ठ एवं योग्‍य प्रशिक्षक द्वारा स्‍कूली विद्यार्थियों सहित अन्‍य बच्‍चों को प्रतिदिन सुबह 9.30 से 11 बजे तक चित्रकला का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह चित्रकला प्रशिक्षण शिविर 31 मई 2024 तक चलेगा। 

शिविर में प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के लिए नि:शुल्‍क रूप से पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य रहेगा। चित्रकला प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के लिए कृति संस्‍था के उपाध्यक्ष कमलेश जायसवाल 70006-15831, सचिव महेंद्र त्रिवेदी 99773-58181 व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा 99260-70539 से संपर्क कर नि:शुल्‍क पंजीयन कराया जा सकता है।