BIG NEWS: उपज के ढेर पर चढ़ा ट्रैक्टर का टायर, तो किसान से मारपीट, फिर अन्नदाताओं में पनपा आक्रोश, मनासा के मुख्य चौराहे पर किया चक्काजाम, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
उपज के ढेर पर चढ़ा ट्रैक्टर का टायर, तो किसान से मारपीट, फिर अन्नदाताओं में पनपा आक्रोश, मनासा के मुख्य चौराहे पर किया चक्काजाम, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मनासा। बीती शाम मनासा कृषि उपज मंडी में उपज लेकर आए कुंडखेड़ा निवासी किसान राजू पिता भूरालाल बंजारा के साथ व्यापारी के 8 से 10 लोगों ने बेरहमी के साथ मारपीट की। बाद में रात करीब 11 बजे तक गुस्साये किसानों और ग्रामीण जनों ने मिलकर थाने घेराव किया।
वही अल सुबह शनिवार को मनासा के कारगिल चौराहे पर किसानों व ग्रामीणजनों ने चक्का जाम कर दिया। जिससे चारों और लंबा जाम लग गया। फिर सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी के.एल डांगी पहुंचे। और किसानों व ग्रामीणजनों को समझाइश देते हुए मंडी प्रांगण में ले गए, और 11:00 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए चक्का जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुसार कुंडखेड़ा निवासी किसान राजू बंजारा ऊपज लेकर मनासा कृषि उपज मंडी में पहुंचा था। इसी दौरान ट्रैक्टर का टायर व्यापारी के ढेर पर चढ़ गया। जिसके बाद व्यापारी ने अपने लोगों के साथ मिलकर किसान के साथ मारपीट की। इसी के बाद देर रात मनासा थाने के सामने घेराव करते हुए किसानों ने ग्रामीण जनों ने हंगामा किया था। व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज तो किया, लेकिन व्यापारियों ने आज शनिवार को बिना सूचना के मंडी बंद रख ली। जिससे मंडी के दोनों गेट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ओर किसान परेशान होते रहे। विरोध में आज सुबह कई किसान और ग्रामवासी कारगिल चौराहे पहुंचे और चक्का जाम किया।