BIG NEWS: पहले जमकर पी शराब, फिर नशे में नियत खराब, वृद्ध महिला का घौटा गला, और दिया इस वारदात को अंजाम, अफजलपुर पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा, हत्यारे नागेश और सुनिल गिरफ्तार, क्यों दिया जघन्य हत्याकांड को अंजाम...! पढ़े ये खबर

पहले जमकर पी शराब, फिर नशे में नियत खराब, वृद्ध महिला का घौटा गला, और दिया इस वारदात को अंजाम, अफजलपुर पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा, हत्यारे नागेश और सुनिल गिरफ्तार, क्यों दिया जघन्य हत्याकांड को अंजाम...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: पहले जमकर पी शराब, फिर नशे में नियत खराब, वृद्ध महिला का घौटा गला, और दिया इस वारदात को अंजाम, अफजलपुर पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा, हत्यारे नागेश और सुनिल गिरफ्तार, क्यों दिया जघन्य हत्याकांड को अंजाम...! पढ़े ये खबर

मंदसौर। बीती दिनांक- 13 दिसंबर को डायल- 100 पर सूचना मिली कि ग्राम कमालपुरा में किसी वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई। सूचना के बाद एसपी अनुराग सुजानिया के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा निर्देश पर एसपी गौतम सोलंकी एवं ग्रामीण एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी घटना स्थल पहुंचे। जहां तत्काल रतलाम जिले से एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल एवं अफजलपुर थाना प्रभारी उनि समरथ सिनम, डॉग हेंडलर एवं अंगुली चिन्ह विशेषज्ञ दिनेश जमरा भी मौके पर पहुंचे।

इस दौरान ग्राम कमालपुरा में स्थित कच्चे घर में मृतिका रामीबाई पति स्व. अमरा भील (75) की लाश घर में मिली। जिसकी गर्दन पर रस्सी से फंदा बनाकर गला घोटने के निशान, नाक एवं कान में से खून निकला हुआ था। साथ ही दाहिने हाथ की कलाई पर रगड़ एवं चोट के निशान भी थे। 

मृतिका के पोते पप्पुलाल पिता मांगीलाल भील ने बताया कि, उसकी दादी गांव में रहकर अकेले जीवन-यापन करती थी। उनके पैरो में 500 ग्राम चांदी की कड़िया व गले में 50 ग्राम चांदी की चैन नही हैं। उक्त परिस्थितियों के अनुसार स्पष्टतः घटना हत्या बाद लूट करने की परिलक्षित हुई। घटना स्थल का वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एफएसएल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही डॉग हेंडलर द्वारा आवश्यक पतारसी करने का प्रयास किया। घटना स्थल के पास देशी शराब के दो क्वार्टर और थेलिया मिली। जिसे विधिवत जप्त किया। 

उक्त घटना में घटना स्थल के आसपास रहवासियों की सूची बनाकर तत्काल पूछताछ करना शुरू की। इसी दौरान सामने आया कि, मृतिका के पास स्थित घर में नागेश्वर उर्फ नागेश पिता स्व. भोलानाथ (25) साल रहता था, जो दिनांक- 11 दिसंबर रविवार के बाद से गांव में नही दिखा। इस संबंध में आरोपी नागेश्वर उर्फ नागेश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना का खुलासा किया।

तरीका-ए-वारदात- 

आरोपी नागेश्वसर उर्फ नागेश पिता स्व. भोलानाथ (25) निवासी गारम कमालपुरा ने बताया कि, दिनांक- 11 दिसंबर को सुबह 8 से 9 के बीच उसने व सुनिल पिता हंसराज कोकलिया भील (23) ने देशी शराब के दो क्वार्टर पीये और यह योजना बनाई कि, महिला बुढी हैं, तथा उसके पैर में चांदी की कड़िया और गले में चेन पहनती हैं। महिला की हत्या कर उसकी चैन और कड़िया लूट लेंगे। फिर करीब 10 बजे आरोपी नागेश एवं सुनिल महिला के घर में घुसे और नायलोन की रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या की। फिर लाश को पलंग पर लेटाकर पैर में पहनी चांदी की कडियॉ एवं गले की चैन लूट ले गये। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त रस्सी एवं लूटा गया मश्रुका जप्त किया।

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में अफजलपुर थाना प्रभारी उनि. समरथ सीनम, पी.सी. मालीवाड, दिनेश जंमरा (फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट), डांग हेण्डलर टीम मंदसौर, एफएसल अधिकारी अतुल मित्तल, सउनि शिवकुमार राजावत, बी.डी. बैरागी, के.सी बहुगुणा, प्रआर सुनील सोलंकी, प्रेमनारायण, आरक्षक अरूण कुमार, ईश्वर धाकड़ और एफआरवी पायलेट यशवंतसिह की उल्लेखनीय भुमिका रही है।