BIG BREAKING: ग्राम बामोरा में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित, अचानक गरमाया माहौल, तो मौके पर पहुंचे अधिकारी, किसने किया विरोध, और क्या है पूरा मामला...! पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

ग्राम बामोरा में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित, अचानक गरमाया माहौल, तो मौके पर पहुंचे अधिकारी, किसने किया विरोध, और क्या है पूरा मामला...! पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

BIG BREAKING: ग्राम बामोरा में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित, अचानक गरमाया माहौल, तो मौके पर पहुंचे अधिकारी, किसने किया विरोध, और क्या है पूरा मामला...! पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

नीमच। जिले के ग्राम बमोरा में मंगलवार को भीम अनुयायियों द्वारा गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई। जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने मामूली विरोध किया। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हुई, तो बुधवार सुबह सूचना मिलते ही जीरन तहसीलदार और थाने से पुलिस बल गांव में पहुंचा। वहीं दूसरी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। 

मामले को लेकर भीम अनुयायियों का कहना है कि, पूर्व सरपंच के कार्यकाल में उक्त भूमि को आंबेडकर पार्क बनाने को लेकर सहमति बनी थी और यहां तार फेंसिंग भी कर दी गई। बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना के लिए एसडीएम कार्यालय नीमच में अनुमति को लेकर आवेदन भी दिया। वहीं बमोरा के सरपंच ने बताया कि यह स्थान खुली जगह में हैं और कोई असामाजिक तत्व मूर्ति को क्षति न पहुंचा दें, इसलिए पंचायत में प्रस्ताव लेकर इस जगह को व्यवस्थित किया जायेगा। 

वहीं जीरन तहसीलदार बी.एल डाबी का कहना है कि, मूर्ति स्थापना के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया गया है और अभी विचाराधीन है। यहां बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापना कर दी गई, जो की यह गलत है। कुछ लोगों का विरोध भी है कि, बिना अनुमति के मूर्ति स्थापित कर दी, लेकिन अब मूर्ति स्थापित हो चुकी है, तो जो भी पंचायत की ग्राम सभा में निर्णय होगा, वो बाद का विषय है। अभी वर्तमान में दोनों पक्षों को समझाइश दे दी गई। मामला अभी शांत है।