NEWS: नशामुक्ति अभियान, ग्राम हांसपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, किस बात के लिए प्रेरित, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

नशामुक्ति अभियान, ग्राम हांसपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, किस बात के लिए प्रेरित, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

NEWS: नशामुक्ति अभियान, ग्राम हांसपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, किस बात के लिए प्रेरित, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में जन जागरूकता हेतु जिला पंचायत सीईओं गुरू प्रसाद, उप संचालक सामाजिक न्‍याय विभाग, अति सीईओं जिला पंचायत अरविन्‍द डामोर, नोडल अधिकारी व जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्राम हासपुर के शासकीय हाई स्कूल में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हासपुर के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

ब्लॉक समन्वयक महेन्द्रपाल सिंह भाटी द्वारा नशा मुक्ति अभियान के बारे में बताते हुए ग्राम में लोगो को नशे से दूर रहने, जीवन में कभी नशा नहीं करने एवं नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में विस्‍तार से समझाया। साथ ही बताया कि यदि आपके परिवार में कोई नशा करता है, तो उसे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। 

जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर द्वारा नशा मुक्ति अभियान में जुडकर ग्राम को पूर्णत नशा मुक्‍त करने के लिए संकल्‍प दिलाया एवं बताया कि ऐसे लोग जो नशा करते है यदि उन्‍हें नशा छोडने में समस्‍या आ रही है तो वे नशा मुक्ति केन्‍द्र नीमच में संपर्क कर अपना ईलाज करवा सकते है। 

आयोजन में सरपंच प्रतिनिधि रमेश धनगर, भाजपा वरिष्ठ नेता विष्णु शर्मा, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष घनश्याम मोरी, विद्यालय शिक्षक गणेश जैन, गोपालदास बैरागी, हरिप्रसाद शर्मा, छात्र उषा शर्मा, चेतना शर्मा, मेंटर्स प्रह्लाद धनगर, लक्ष्मीनारायण एवं गांव के राजेन्द्र कारपेंटर, शालीग राम शर्मा, वसूली पटेल, कंवरलाल शर्मा उपस्थित रहें।