OMG ! गहरी नींद में सोया किसान, तो बदमाश ने मौका पाकर उड़ाई ये बैशकिमती चीज, फिर शिकायत पहुंची मंडी इंस्पेक्टर तक, लिया ये बड़ा एक्शन, अब स्टेशन रोड़ के जहीर को ले गई केंट पुलिस, पढ़े महेन्द्र अहीर की खबर

गहरी नींद में सोया किसान, तो बदमाश ने मौका पाकर उड़ाई ये बैशकिमती चीज, फिर शिकायत पहुंची मंडी इंस्पेक्टर तक, लिया ये बड़ा एक्शन, अब स्टेशन रोड़ के जहीर को ले गई केंट पुलिस, पढ़े महेन्द्र अहीर की खबर

OMG ! गहरी नींद में सोया किसान, तो बदमाश ने मौका पाकर उड़ाई ये बैशकिमती चीज, फिर शिकायत पहुंची मंडी इंस्पेक्टर तक, लिया ये बड़ा एक्शन, अब स्टेशन रोड़ के जहीर को ले गई केंट पुलिस, पढ़े महेन्द्र अहीर की खबर

नीमच। नीमच मंडी में एक किसान गहरी नींद में सौ रहा था। उसी दौरान एक बदमाश आया, और उसके पास रखी बैशकिमती चीज उड़ाकर अपने साथ ले गया। जब मामले की शिकायत मंडी इंस्पेक्टर तक पहुंची, तो उन्होंन टीम के साथ तत्काल एक्शन लिया, और सीसीटीवी खंगाले। जिसके बाद चैन बनाकर इंस्पेक्टर और टीम बदमाश के घर पहुंची। जहां से उसे केंट पुलिस के हवाले कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार उन्हेल तहसील के एक गांव निवासी किसान नागेश्वर चौधरी सोमवार को अपनी लहसुन की उपज लेकर कृषि उपज मंडी नीमच पहुंचा। जब वह खुले आसमान के नीचे लहसुन के ढेर पर सौ रहा था, तो उसी दौरान एक बदमाश आया, और किसान के पास रखा मोबाइल चुराकर मौके से फरार हो गया। बदमाश जब मोबाइल को अपने साथ ले जा रहा था, तो उसमे मोबाइल में लगी सीम को नाले में फैंक दिया। 

जब किसान की नींद खुली, तो मोबाइल गायब मिला। ऐसे में किसान दौड़कर मंडी इंस्पेक्टर समीरदास के पास पहुंचा, और मामले की शिकायत की। जिसके बाद मंडी इंस्पेक्टर सहित टीम ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमे बदमाश मोबाइल गायब करता नजर आया। जिसके बाद टीम ने चैन से चैन जोड़ी और बदमाश के घर स्टेशन रोड़ पुलिया के समीप पहुंची। 

जिसके बाद इंस्पेक्टर ने बदमाश से मोबाइल लिया, और उसका नाम पूछा, तो उसने अपना नाम जहीर बताया। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने केंट पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही केंट पुलिस मौके पर पहुंची, और बदमाश जहीर को अपने साथ थाने ले गई। अब पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।