NEWS: उर्स बाबा शहाबुद्दीन र.अ. के दूसरे दिन सजी महफिल-ए-समा, मशहूर कव्वालों ने पेश किए सूफियाना कलाम, झूमे सामेईन, पढ़े खबर
उर्स बाबा शहाबुद्दीन र.अ. के दूसरे दिन सजी महफिल-ए-समा, मशहूर कव्वालों ने पेश किए सूफियाना कलाम, झूमे सामेईन, पढ़े खबर
नीमच। शाहे विलायत हज़रत बाबा शहाबुद्दीन र.अ. के 128 वें चार दिवसीय उर्स के दूसरे दिन महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें हिंदोस्तान के मशहूर व मारूफ कव्वालों ने नातिया और सूफियाना कलाम पेश किए। सोमवार 22 मई को हज़ारों की तादाद में ज़ायरीन हाज़री के लिए पहुंचे और अक़िदत के फूल पेश किए।
उर्स एवं इंतज़ामिया कमेटी के सदर मुन्ना दुर्रानी ने बताया कि, उर्स के दूसरे दिन ख्यातिप्राप्त कव्वालों सहित मकामी पार्टियों ने कलाम पढ़े। रात 9 बजे से महफिल का आगाज़ हुआ जो सिलसिला रात 3 बजे तक जारी रहा। जावरा से आए इक़बाल रमज़ान अली फरीदी कव्वाल ने "देख ले शक्ल मेरी किसका आइना हूं मैं" कलाम पढ़कर खूब रंग जमाया। जिस पर सामेईन झूम उठे। कपासन से आए यासीन हमराज़ कव्वाल ने ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की शान में मनक़बत पेश की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।
वहीं मंगलवार 23 मई को रात 9 बजे से महफिले समा का आयोजन होगा। जिसमें दुनियां भर में मशहूर फनकार निसार एहसान चिश्ती कव्वाल एंड पार्टी मेवाड़, आफताब क़ादरी एंड पार्टी इंदौर, राजू मुरली कव्वाल और राजा सरफराज़ दरबारी कव्वाल रामपुर उत्तर प्रदेश कलाम पेश करेंगे।