NEWS: मीसाबंदी खण्डेलवाल की 11 वीं पुण्यतिथि गुरूवार को, सुबह बीएमडी जांच शिविर, तो शाम को काव्य पाठ का आयोजन, आप भी ले सकते है लाभ, पढ़े ये खबर

मीसाबंदी खण्डेलवाल की 11 वीं पुण्यतिथि गुरूवार को, सुबह बीएमडी जांच शिविर, तो शाम को काव्य पाठ का आयोजन, आप भी ले सकते है लाभ, पढ़े ये खबर

NEWS: मीसाबंदी खण्डेलवाल की 11 वीं पुण्यतिथि गुरूवार को, सुबह बीएमडी जांच शिविर, तो शाम को काव्य पाठ का आयोजन, आप भी ले सकते है लाभ, पढ़े ये खबर

नीमच। वरिष्ठ पत्रकार एवं मीसाबंदी गोपाल खण्डेलवाल की ग्यारवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति को यादगार बनाने के लिए काव्य पाठ एवं बीएमडी जांच शिविर आज 18 मई, गुरुवार को रखा गया है।

आयोजन समिति प्रमुख वरुण व विवेक खण्डेलवाल सोनू ने बताया कि, सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रेडक्रॉस फिजियोथेरेपी सेन्टर, जिला अस्पताल के सामने, नीमच पर अत्याधुनिक मशीन द्वारा अस्थि घनत्व जांच शिविर (BMD) का भी निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है। जिसमी वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन दीपक सिंहल व फिजियोथेरेपिस्ट डॉ पंकज सोलंकी अपनी सेवा देंगे।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, भाजपा नेता सन्तोष चौपड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सेठी एवं पत्रकार संगठन के तीनों अध्यक्ष भूपेन्द्र गौड़, श्याम गुर्जर, राहुल जैन मौजूद रहेंगे।

18 मई को ही रात्रि 8 बजे, दिवाकर भवन, गांधी वाटिका के सामने वीणा गोपाल ट्रस्ट व नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में ख्यातिनाम कवियों के साथ अंचल के कवि व कवयित्रियाँ काव्य पाठ करेंगे।

काव्य पाठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, एसपी अमित तोलानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, भाजपा नेता सन्तोष चौपड़ा मौजूद रहेंगे।