NEWS : नलखेड़ा गांव के बाद अब इस गांव में सियार का आतंक, दो महिलाओं के ऊपर जानलेवा हमला, अब वन विभाग सहित ग्रामीण पहुंचे यहां, पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर

नलखेड़ा गांव के बाद अब इस गांव में सियार का आतंक,

NEWS : नलखेड़ा गांव के बाद अब इस गांव में सियार का आतंक, दो महिलाओं के ऊपर जानलेवा हमला, अब वन विभाग सहित ग्रामीण पहुंचे यहां, पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर

मनासा। मनासा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नलखेड़ा में बीती रविवार को एक जंगली सियार ने कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं सोमवार को उसी जंगली सियार ने अल सुबह ग्राम अचलपुरा में एक व्यक्ति सहित दो महिलाओं के ऊपर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

सूचना पर मनासा वन विभाग परिक्षेत्र अधिकारी सहित एसडीओ आर आर परमार तीन रेस्क्यू दल के साथ मौका स्थल पर पहुंचे और जंगली सियार की सर्चिंग शुरू की। सर्चिंग के दौरान अचलपुरा के शमशान घाट के समीप मृत अवस्था में एक जंगली सियार मृत अवस्था में पाया गया।

जिसपर मामला संज्ञान में लेकर अधिकारियों ने सियार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देर शाम 5 बजे एसडीओ आर आर परमार ने जानकारी देते हुए बताया की फिलहाल जंगली सियार को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता के मृत अवस्था में मिला वही सियार या दूसरा। फिर भी लोगो को सावधानी बरतने की समझाइश दी गई हैं। जंगली सियार ने अभी तक 14 लोगो को गंभीर घायल किया है। हमले की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।