NEWS: हिंदू समाजसेवी अशोक अरोरा पर हुए हमले का मामला, विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

हिंदू समाजसेवी अशोक अरोरा पर हुए हमले का मामला

NEWS: हिंदू समाजसेवी अशोक अरोरा पर हुए हमले का मामला, विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

नीमच। हिंदू समाजसेवी अशोक अरोरा पर हुए हमले के मामले में विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी नवल सिंह सिसोदिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि, बीते कई समय से देखने में आ रहा है कि, मंदसौर और नीमच की राजस्थान सीमा से सटे हुए प्रतापगढ़ व अन्य क्षेत्रों के लाला पठान गुंडो बदमाश हिस्ट्रीशीटरो द्वारा लगातार हिंदू समाज के समाजसेवियों पर हमले कर उन्हें आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है।

ताजा मामला नीमच के हिंदू समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर का है। जिन्होंने हिंदू समाज धार्मिक स्थल भादवामाता और किलेश्वर मंदिर में बढ़-चढ़कर वित्तीय सहयोग किया और समय-समय पर हिंदू सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करते रहते है। अशोक अरोरा पर रविवार की शाम को कायराना हमला किया गया, घटना में पुलिस जांच से तथ्य सामने आया कि, बाबू फकीर नामक गुंडा इस घटना में शामिल था, जो की मारा गया।

उक्त आरोपी बाबू फकीर प्रतापगढ़ क्षेत्र के लाल पठानों के इशारों पर काम करता था। आरोपी ने अब तक 6 हत्याएं की। जिसमें से 5 हिंदू समाज जन थे। इससे पूर्व भी नीमच मंदसौर अंचल के स्वर्ण व्यवसाई अजय सोनी पर हमला कर घायल और अनिल सोनी की इन्हीं गुंडो द्वारा हमला कर हत्या कर दी थी। बीते लंबे समय से इन गुंडो का आतंक लगातार जारी है।

अतः मुख्यमंत्री से निवेदन है कि, इन लाला पठान का आतंक खत्म करने का अभियान चलाने का आदेश पुलिस को दें। साथ ही अशोक अरोरा पर हुए हमले के मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करें, अन्यथा विश्व हिंदू परिषद को उग्र रूप अपनाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा।

ज्ञापन सोंपने के दौरान विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, जिला मंत्री कैलाश मालवीय, जिला बालोपासना प्रमुख दिलीप ग्वाला, नगर सह मंत्री सुनील चौहान पवन कुंगर, पुष्कर सिंह चौहान, रवि गोयल, मनीष सोनी, गोपाल मेहरा, श्रीपाल बघेरवाल, अविनाश जाजपुरा, छत्रपाल सिंह सिसोदिया, अरविंद रावत, गौतम बैरागी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।