BIG BREAKING: नीमच के जवाहर नगर में लूट की बड़ी वारदात, बदमाशों ने आंखों में डाला मिर्च पाउडर, और उड़ाया रूपयों के भरा बैग, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि के साथ घटी ये बड़ी घटना, केंट थाने में शिकायत, पढ़े खबर
नीमच के जवाहर नगर में लूट की बड़ी वारदात, बदमाशों ने आंखों में डाला मिर्च पाउडर, और उड़ाया रूपयों के भरा बैग, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि के साथ घटी ये बड़ी घटना, केंट थाने में शिकायत, पढ़े खबर
( रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा के साथ राजू नागदा ''दास्सा'')
नीमच। शहर की जवाहर नगर कॉलोनी में बदमाशों ने एक बड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान बदमाशों ने पहले पूर्व पार्षद प्रतिनिधि की आंखों में मिर्च पाउडर डाला। जिसके बाद उनसे रूपयों से भरा बैग छिना और मौके से फरार हो गए, घटना शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे की नीमच के जवाहर नगर स्थित सांई मंदिर के समीप मौजूद बगीचे के यहां की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक- 12 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राजेश मंडवारिया ने केंट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पटवा कॉम्पलेक्स में कृषि मशीनरी उपकरण की दुकान है। वह शाम करीब 7.30 बजे दुकान बंद कर अपनी एक्टिवा क्रमांक- एमपी.44.एमपी.5739 से अपने घर जा रहे थे। दुकान से निकलते समय उन्होंने एक्टिवा की डिग्गी में काले रंग का बैग रखा था। जिसमे हिसाब की पर्ची, आधार कार्ड और पंचास हजार रूपये की नगदी रखी थी।
उन्होंने बताया कि जब वह शोरूम चौराहा से सांई मंदिर होते हुए जैसे ही बगीचे के समीप पहुंचे, तो वहां पर काले रंग की जैकेट पहने दो अज्ञात व्यक्तियों ने पहले उनकी आंख में मिर्च पाउडर डालकर धक्का दिया। जिससे वह स्कूटी सहित जमीन पर गिर गए, और बाएं पैर में चोट लगी। आंखों में मिर्च जाने के कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
वों कुछ समझ पाते उससे पहले ही अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी चाबी निकाली, और डिग्गी खोलकर उसमे रखे रूपयें और दस्तावेजों से भरे बैग को लेकर मौके से पैदल ही भाग गए, जब मैंने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो वह एक बदमाश ने उनके साथ झूमा झटकी की, और फिर दोनों मौके से फरार हो गए, जिसके बाद प्रकाश मंडवारिया ने घटना की जानकारी अपने पुत्र विश्वास मंडवारिया और भाई दिनेश मंडवारिया को दी।
मामले के संबंध में सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल का कहना है कि जवाहर नगर निवासी प्रकाश मंडवारिया ने उनके साथ लूट होने के संबंध में जानकारी दी है। पुलिस ने चारों तरफ से सर्चिंग शुरू की है। उनकी रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, और मामले की जांच शुरू की गई है।