BIG NEWS : कनावटी में बड़ा झोल, फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला, सरपंच सहित ग्रामीण पहुंचे एसपी कार्यवाही, पूर्व सरपंच सहित इन पर आरोप, कार्यवाही की मांग, कई राज भी उजागर, पढ़े खबर

कनावटी में बड़ा झोल

BIG NEWS : कनावटी में बड़ा झोल, फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला, सरपंच सहित ग्रामीण पहुंचे एसपी कार्यवाही, पूर्व सरपंच सहित इन पर आरोप, कार्यवाही की मांग, कई राज भी उजागर, पढ़े खबर

नीमच। ग्राम पंचायत कनावटी के वर्तमान सरपंच और सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर पंचायत के प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज फर्जी रूप तैयार करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर वर्तमान सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे, और एक ज्ञापन पुलिस कप्तान के नाम सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच पर आरोप लगाएं है, और उसे आरोपी भी बताया है। साथ ही कहां कि, आरोपी एवं पूर्व सरपंच की मिली भगत से दस्तावेज तैयार करने और उनके आधार पर अवैध रूप से लोन लेने की शिकायत की। साथ ही बताया कि, मामले की शिकायत कैंट थाने में करने और सरपंच के पुत्र आदित्य के साथ मारपीट एवं जानलेवा हमला किया गया। 

ज्ञापन देते हुए ग्राम पंचायत कनावटी के वर्तमान सरपंच सोनु सैन और वर्तमान सचिव भागीरथ प्रजापत्ति ने बताया कि, ग्राम कनावटी में विशाल पिता दलीचंद जॉन द्वारा पूर्व सरपंच मुरारीलाल वर्मा से मिलकर ग्राम पंचायत कनावटी सरपंच व सचिव के फर्जी हस्ताक्षरो व पद मुद्रा से ग्राम पंचायत कनावटी में स्थित भूखंड के संबंध में अवैध दस्तावेजों (भूस्वामित्व, निर्माण अनुमति, ग्राम पंचायत का टैक्स रसीद आदि) का निर्माण कर लगभग 10,00,000 रूपये उक्त फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक लोन लिया है, जिसकी जानकारी होने पर हमारे द्वारा कैंट थाना प्रभारी को लेखी में रिपोर्ट मय दस्तावेज प्रस्तुत की। जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही राजनैतिक दबाव में नहीं की, और इससे उक्त आरोपीगण के हौसले भी काफी बुलंद है।

विशाल जॉन व उसकी माता रिटा जॉन के द्वारा ग्राम पंचायत कनावटी के पूर्व सरपंच मुरारीलाल वर्मा से मिलीभगत कर ग्राम पंचायत के अवैध दस्तावेजो को निर्मित कर ग्राम पंचायत कनावटी में 10 फिट गली पर अवैध रूप से मकान बिना लिया, और स्वंय का प्राप्त क्षेत्रफल से अधिक भूमि पर अवैध निर्माण करवा लिया, जिसके संबंध में भी पंचायत द्वारा उक्त रिटा जॉन को लिखित में दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु सूचना पत्र दिया गया, जो आज दिनांक तक ग्राम पंचायत को उपलब्ध नहीं करवाये है, और उक्त रिटा जॉन और उसके पुत्र विशाल जॉन के द्वारा निर्मित किये गये अवैध दस्तावेजों निर्माण के संबंध में कार्यवाही करने बाबत पुलिस को लिखित शिकायत मय दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से व उक्त मुरारीलाल वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में पदाधिकारी होने से भी राजनैतिक दबाव में आकर प्रार्थीगण की लेखी रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं की। 

थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही आरोपियों विशाल जॉन, मुरारीलाल वर्मा और रीटा जॉन रिटायर नहीं किये जाने पर उनके हौसले बुलंद हो गए, और इस कारण से उक्त रिटा जॉन ने अपनी पुत्री के साथ मिलकर ग्राम पंचायत भवन पर आकर काफी गाली गलों की और प्रार्थी को झूठे केस में फसाने की धमकी दी। इसके बाद उक्त मुरारीलाल वर्मा व उसके साथीगण एवं रिटा जॉन व उसकी पुत्री ने भी एकमत होकर प्रार्थी सोनू सैन के पुत्र आदित्य के साथ हाथापाई भी की। और धमकी दी कि यदि पुलिस रिपोर्ट नहीं उठायी तो यह उसके परिवार को जान से मार देंगे और इस प्रकार उक्त रिटा जॉन मुरारीलाल बर्मा रिटा जॉन की पुत्री के द्वारा प्रार्थी और उसके पुत्र के विरुद्ध दिनांक- 22 अगस्त को पुलिस रिपोर्ट भी की।

उक्त आरोपी मुरारीलाल वर्मा ग्राम पचायत कनावटी का पूर्व सरपंच रहा है, और इसके द्वारा कई फर्जी पट्टे ग्राम पंचायत कनावटी की आबादी भूमि में एवं शासकीय भूमि पर अवैध रूप से लाखों रूपये की राशि लेकर दिये है, जिनकी भी जांच करवायी जाना अत्यंत आवश्यक व न्यायोचित है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि, वर्तमान पंचायत पदाधिकारी के हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर जो अवैध दस्तावेज उक्त आरोपीगण द्वारा मिलीभगत कर निर्मित किये है, और उनके आधार पर जो अवैध बैंक लोन प्राप्त किया है। उसकी जांच सक्षम प्राधिकारी से कराई जाएं, और संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएं।