NEWS: अज्ञात कार ने मारी बाइक को टक्कर, अस्पताल ले जाते 1 युवक की मौत तो दूसरा गंभीर घायल,पढ़े खबर....

अज्ञात कार ने मारी बाइक को टक्कर,

NEWS: अज्ञात कार ने मारी बाइक को टक्कर, अस्पताल ले जाते 1 युवक की मौत तो दूसरा गंभीर घायल,पढ़े खबर....

चितोड़गढ़,चंदेरिया क्षेत्र में एक एक्सीडेंट में एक किशोर की मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक को उदयपुर रेफर कर दिया गया, दोनों किसी शादी में शामिल होने के लिए चंदेरिया गए थे, लौटते समय बाइक को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, युवकों के रिश्तेदार ने बताया कि दोनों ही सड़क पर आधे घंटे तक तड़पते रहे लेकिन किसी ने हाथ लगाकर मदद देने की कोशिश नहीं की, मौके पर पुलिस पहुंची, तब घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया,

एक युवक ने तोड़ा दम, दूसरे की हालत गंभीर
चंदेरिया थाने के ASI चंदन सिंह ने बताया कि सुभाष कॉलोनी, प्रताप नगर निवासी पीयूष (17) पुत्र राजेंद्र राठौर अपने पड़ोसी और रिश्तेदार विनय (22) पुत्र नरेश भावरे के साथ बाइक पर चंदेरिया शादी में गया था, वहां से लौटते समय रामदेवजी का चंदेरिया, बिरला स्कूल के सामने चौराहे पर एक्सीडेंट हो गया, बाइक को किसी अज्ञात कार ने टक्कर मारी और मौके से भाग निकला, बाइक सवार दोनों किशोर नीचे गिर गए और उनको काफी चोट लगी, सूचना मिलने पर मौके पर चंदेरिया पुलिस पहुंची और दोनों किशोर को चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल की ओर लेकर जा रहा था, इस दौरान कलेक्ट्री चौराहे तक पहुंचने पर पीयूष ने दम तोड़ दिया, वहीं विनय की हालत गंभीर है, चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल पहुंचने के बाद विनय की हालत देखकर उसे तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है, पीयूष के शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया,

रॉन्ग साइड से जाती कार ने मारी टक्कर
वहीं, पीयूष के रिश्तेदार दिनेश कोदली का कहना है, कि मौके पर जाकर जब बिरला स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि एक कार तेज रफ्तार से आती हुई दोनों को टक्कर मारकर गई, कार रॉन्ग साइड से जा रही थी, आधे घंटे तक दोनों बच्चे रास्ते में तड़पते रहे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, उनका कहना था कि अगर समय पर ही कोई मदद कर देता, तो शायद पीयूष की जान बच सकती थी, ज्यादा खून बहने और समय पर इलाज नहीं मिलने से किशोर की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है,