BIG NEWS : सड़क किनारे खड़ी पिकअप से मारुती वैन और थार टकराई, सरवानिया महाराज निवासी दंपत्ति सहित मंदसौर के युवक की दर्दनाक मौत, निम्बाहेड़ा रोड़ पर हुआ ये भीषण हादसा, पढ़े खबर

सड़क किनारे खड़ी पिकअप से मारुती वैन और थार टकराई

BIG NEWS : सड़क किनारे खड़ी पिकअप से मारुती वैन और थार टकराई, सरवानिया महाराज निवासी दंपत्ति सहित मंदसौर के युवक की दर्दनाक मौत, निम्बाहेड़ा रोड़ पर हुआ ये भीषण हादसा, पढ़े खबर

​नीमच। चित्तौड़गढ़-नीमच मार्ग पर निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के पास शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नीमच जिले के सरवानिया महाराज निवासी दंपति सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ​यह हादसा पिकअप, मारुति ओमनी वैन और एक थार कार के बीच हुआ। तीनों वाहन आपस में भीड़ गए। 

बताया जा रहा है कि, हादसे के समय पिकअप का चालक और उसका सहयोगी सड़क किनारे वाहन का टायर बदल रहे थे। तभी ​पीछे से आ रही मारुति ओमनी वैन अनियंत्रित होकर पिकअप से टकरा गई। ठीक इसी वक्त एक तेज रफ्तार थार कार भी आई और इन दोनों वाहनों से जा टकराई। इस दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। फिर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से ​घायल और मृतकों को शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने ​मारुति वैन चालक लखन मालू और उनकी पत्नी सरिता मालू निवासी सरवानिया महाराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं ​उपचार के दौरान पिकअप चालक बस्तीलाल प्रजापत निवासी भुवानिया खेड़ी मंदसौर की मौत हो गई। ​इस दुर्घटना में पिकअप वाहन का सहचालक हस्तीमल पामेचा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

​नीमच जिले के सरवानिया महाराज के रहने वाले मृतक दंपति और मंदसौर जिले के निवासी पिकअप चालक के शवों को देर रात जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया। फिर शनिवार सुबह परिजनों के पहुंचने के बाद मृतकों का पीएम हुआ, और शव परिजनों को सौंपा गया।