WOW ! उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, नीमच जिले के नाम एक और उपलब्धि, प्रदेश में रहा इस स्थान पर, राज्य स्तर से मिली सराहना, पढ़े खबर
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम
नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक सुश्री किरण सिंह आंजना तथा साक्षरता मिशन के जिला सह समन्वयक रामेश्ववरलाल नायक एवं जिले की टीम के अथक प्रयासो से 17 मार्च 2024 को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में लक्ष्य 16199 के विरूद्ध 16283 कुल 101 प्रतिशत असाक्षरों को सम्मिलित कराया गया।
जिसमें नीमच जिला प्रदेश में छटवें स्था्न पर रहा। इस कार्य हेतु दिनांक 22.05.2024 को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में संचालक द्वारा जिले के साक्षरता सह समन्वयक रामेश्वरलाल नायक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साक्षरता एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में जिले की टीम द्वारा पूर्ण निष्ठा, लगन, समर्पण एवं प्रतिबद्धता से कार्य किया। जिससे जिले तथा मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ।