NEWS: नागदा के महाविद्यालय में वार्षिक सृजन पत्रिका का विमोचन, क्षेत्रीय विधायक ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े बबलू यादव की खबर
नागदा के महाविद्यालय में वार्षिक सृजन पत्रिका का विमोचन, क्षेत्रीय विधायक ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े बबलू यादव की खबर
नागदा। शासकीय कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय नागदा में जनभागीदारी समिति के द्वारा वार्षिक पत्रिका' सृजन' का विमोचन किया गया। सर्व प्रथम, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ। भास्कर रेड्डी ने अतिथियों का परिचय करा दिया है एवं महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का जानकारी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पदेन जनभागीदारी अध्यक्ष, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी एवं उपाध्यक्ष विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, और पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर उपस्थित रहें।
आशुतोष गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, सभी विद्यार्थिय एक लक्ष्य निर्धारित कर सतत प्रयास लक्ष्य की ओर बड़े। सभी विद्यार्थी समय के अनुरूप अपने स्किल विकसित करने को कहा। मुख्य अतिथि विधायक दिलीप गुर्जर ने कहाँ कि, वर्षिक पत्रिका ' सृजन विमोचन महाविद्यालय की प्रतिबिम्ब होता हैं। इसे विद्यार्थियों में पढ़ने, लिखने एवं इससे जुड़ी गतिविधियों का बढ़ावा मिलता हैं। इसके लिए उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रेड्डी एवं संपादक वासुदेव जाटवान एवं टीम को विशेष रूप से सराहना किया एवं बधाई प्रेषित किया है।
इस अवसर पर विधायक ने महाविद्यालय को परिसर में डोम बनाने के लिए 10 लाख देने की घोषणा की। विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र गुर्जर ने कहा कि, महाविद्यालय में स्टाफ की कमी है। वे विद्यार्थियों की सहायता के लिए महाविद्यालय परिसर में कैंटीन एवं फोटोकॉपी मशीन लगाने के लिए आग्रह किया। एवं हर संभव प्रयास करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सी एम मेहता ने किया एवं आभार डॉ वीणा पारीख ने माना।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर वासुदेव जटावन डॉक्टर केसी मिश्रा प्रोफेसर पूजा शर्मा डॉक्टर सोनाक्षी सोलंकी डॉ उषा वर्मा डॉक्टर सविता मरमट प्रोफेसर अंजू ठाकुर डॉक्टर आसाराम चौहान डॉ केपी नरूका प्रोफेसर सीएल डोडिया प्रथम मिश्रा एवं समस्त कार्यालय स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे