ELECTION NEWS: जीरन के इस वार्ड के बड़े चर्चे,राजोरा गायरी सहित इनके नाम,दावेदारों में मची होड़,पढ़े राजेश प्रपन्न की ये खास खबर

जीरन के इस वार्ड के बड़े चर्चे,राजोरा गायरी सहित इनके नाम,दावेदारों में मची होड़,

ELECTION NEWS: जीरन के इस वार्ड के बड़े चर्चे,राजोरा गायरी सहित इनके नाम,दावेदारों में मची होड़,पढ़े राजेश प्रपन्न की ये खास खबर

जीरन- निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के आज से शुरू होते ही अब दावेदारों में अपने वार्डो से अपनी अपनी पार्टियों से टिकट दिए जाने को लेकर आवेदन निवेदन ओर जोड़तोड़ की गणिते जमाना शुरू कर दिया है नगर का वार्ड नंबर 6 अनारक्षित है जहां कई लोगो की दावेदारियां चर्चाओं में है लेकिन अभी यहाँ जो नाम सामने आया है उसमे बीजेपी से गुणवंत राजोरा खुलकर सामने आये है वे भाजपा मंडल में कई पद पर रहे हे साथ ही वे सक्रियता से पार्टी का काम भी करते आये है जबकि  दूसरे दावेदार के रूप में रमेश वदेरिया का हे तो वही तीसरा नाम दशरथ साहू का भी है,

इसी वार्ड में कांग्रेस की बात करे तो यहां पहला नाम घनश्याम गायरी जो की पिछले चुनाव में वार्ड 2  से पार्षद पद पर रह चुके हे,इसके साथ ही एक ओर पूर्व पार्षद अली असगर बोहरा ने भी अपनी दावेदारी पेश की है ओर ये नाम इस वार्ड में बड़ा मन जा रहा है क्योकि पिछले चुनाव में पार्टी ने टिकिट नहीं दिया था तो ये निर्दलीय लड़कर जीते थे,वार्ड में बोहरा समाज के वोटर है जिसके चलते इस वार्ड में बोहरा समाज की ही ओर एक ओर नाम मुस्तन बोहरा के रूप में सामने आया है जोकि युवा होने के साथ ही झुझारू ओर मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है,

नगर का वार्ड न 6 में दोनों ही डालो से दावेदार कई है जिनमे अच्छे अच्छे नाम भी सामने आये है अब भाजपा ओर कांग्रेस किस पर अपना दांव यहां लगाती है ये देखने वाली बात होगी,लेकिन यहां निर्दलीयों के भी चुनाव लड़ने की पूरी पूरी संभावनाएं है,