NEWS -जीरन महाविद्यालय स्टाफ हुए एकजुट,प्राचार्य को सौपा ज्ञापन, की इनके ट्रांसफर की मांग,पढ़े खबर

जीरन महाविद्यालय स्टाफ हुए एकजुट

NEWS -जीरन महाविद्यालय स्टाफ हुए एकजुट,प्राचार्य को सौपा ज्ञापन, की इनके ट्रांसफर की मांग,पढ़े खबर

जीरन। आज जीरन महाविद्यालय स्टाफ द्वारा प्राचार्य दिव्या खरारे को ज्ञापन सौपा गया। उक्त ज्ञापन द्वारा बताया  की डॉ.दीपा कुमावत (सहायक प्राध्यापक) अंग्रेजी पूर्व प्रभारी प्राचार्य द्वारा पूर्व में घटित स्थिति जिसमे इनके द्वारा स्टाफ को गाली-गलोच करना एवं अपशब्द दुर्व्यवहार एवं जातिगत (चमार,भंगी,आदिवासी) गालिया देना,आदि स्थिति से परेशान होकर इनके खिलाफ 16/05/2022 को एट्रोसिटी ऐक्ट के तहत FIR भी दर्ज कि गई थी।

उक्त  प्रकरण में इनका डिप्लॉयमेंट शासन द्वारा शासकीय कन्या जाजू महाविद्यालय नीमच में किया गया था।  अतः संदर्भित पत्रानुसार इनका पुनः शासकीय महाविद्यालय जीरन में जॉइन किया जाता है। तब इस तनावपूर्ण परिस्थिति में समस्त स्टाफ के मानसिक रूप से प्रभावित होने पर महाविद्यालयीन कार्य भी बाधित हो सकता है।

  समस्त स्टाफ में पुनः भय व्याप्त हो गया है। जिसे हर स्टाफ सदस्य इस समय तनावग्रस्त महसुस कर रहा।  जिसमे ऐसी स्थिति में महाविद्यालय में कार्य करने में बाधा उत्पन्न  हो सकती है। अतः श्री मान से निवेदन है कि पूर्व परिस्थिति की पुनरावृतीय की संभावनाओ को रोकने की लिए डॉ.दीपा कुमावत (सहायक प्राध्यापक) का  पुनः अन्यत्र स्थानांतरण की उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।