BIG NEWS : नयागांव-जावद रोड़ पर काल बनकर आया वाहन, बाइक सवारों को मारी टक्कर, घनश्याम की दर्दनाक मौत, तो ये घायल, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
नयागांव-जावद रोड़ पर काल बनकर आया वाहन

नीमच। मृत्यु भोज के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पिता-पुत्री को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में उक्त व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना गुरूवार की नयागांव चौकी क्षेत्र के नयागांव-जावद रोड़ की है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के रानीखेड़ा गांव से घनश्याम पिता प्यारजी तैली (60), अपनी बेटी अर्चना पति गोविंद के साथ मृत्यु भोज के कार्यक्रम में शामिल होने जावद जा रहे थे। इसी दौरान नयागांव-जावद रोड़ पर उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी बेटी अर्चना का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतक घनश्याम का पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया। वहीं पुलिस ने भी मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।