BIG NEWS : गुर्जर समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन इस दिन, पिपलिया पंथ पहुंचेंगे सैकड़ों समाजजन, तैयारियों में जुटे समिति के पदाधिकारी और सदस्य, जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर
गुर्जर समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन इस दिन

नीमच। गुर्जर समाज सामूहिक विवाह समिति द्वारा समाज के 16वें सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का यह आयोजन 30 अप्रैल 2025 को मंदसोर जिले के ग्राम पिपलिया पंथ स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में आयोजित होगा। आयोजन को लेकर समिति के सदस्य नीमच-मंदसौर सहित अन्य जिलों के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर प्रचार-प्रसार करने में जुटे है।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए वर और वधु पक्ष से 17 हजार 501 रूपये की सहयोग राशि ली जा रही है। यह राशि आयोजन के दिन सामूहिक विवाद सम्मेलन में शामिल होने वाले वर-वधू पक्ष के परिजनों को मंच पर जमा करानी है। जिसकी रसीद भी उन्हें प्राप्त होगी। समिति के सदस्यों ने समाज के वरिष्ठजन और बंधुओं से आग्रह किया है कि, अधिक से अधिक जोड़ों का पंजीयन कराने के साथ ही तन-मन-धन से सहयोग कर इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनावें।
आयोजन के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पदस्थ समिति के पदाधिकारियों से मोबाइल नंबर- 94068-69428, 89896-03844 (महागढ़), 94240-71686, 89668-14074, 94074-44907, 97529-22811, 93297-04330 (पिपलिया पंथ) और 95750-18500 (सुठौंद) पर संपर्क कर सकते है।