BIG NEWS : खाद्य विभाग की टीम निकली नीमच शहर में, स्वच्छता के प्रति इन्हें किया जागरूक, तो इन दुकानों से लिए सैंपल, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी बड़ी कार्यवाही, समझाइश का दौर भी चला, पढ़े खबर
खाद्य विभाग की टीम निकली नीमच शहर में

नीमच। आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्य प्रदेश एवं कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने मंगलवार को शहर में स्थित स्ट्रीट फूड वेंडर एवं हॉकर को खाद्य सुरक्षा के तहत जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा एवं उनकी टीम ने व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे नाखून कटे हुए हो, कपड़े साफ हों, ग्लव्स, हेड गियर, एप्रेन पहन कर रखने, खाद्य पदार्थ ढक कर रखने, खाद्य पदार्थों को बनाने में उपयोग आने वाले अजीनोमोटो की मात्रा सीमित रखने, तेल का कलर बदलने पर उपयोग नहीं करने, मिर्च मसालों का सीमित मात्रा में उपयोग करने, पानी पूरी के पानी में इमली आमचूर के अलावा अन्य किसी का उपयोग नहीं करने आदि के संबंध में समझाइश दी।
साथ ही स्ट्रीट फूड वेंडर/हॉकर बजरंग चाट भंडार लायंस पार्क चौराहा से एक नमूना पानी पूरी का पानी, आगरा चाट भंडार से एक नमूना पानी पूरी का पानी व एक नमूना वनस्पति का, जय जगदम्बे चाट सेंटर एवं साउथ इंडियन सेंटर दशहरा मैदान से एक नमूना मंचुरियन व एक नमूना पनीर का लिया। नमूनों को प्रयोग शाला भोपाल भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिले में स्ट्रीट फूड वेंडर एवं हॉकर के लिए जागरूकता एवं ट्रेनिंग कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा एवं नमूना संग्रहण कार्यवाही भी निरंतर जारी रहेगी। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने दी।