BIG NEWS : अब टलेगा आकाशीय बिजली का खतरा, गिरने का पहले ही लग जाएगा पता, ये एप्प 30 मिनट पहले कर देगी अलर्ट, किसान और आमजन अभी करें डाउनलोड, इस लिंक पर करें क्लिक, पढ़े खबर
अब टलेगा आकाशीय बिजली का खतरा
नीमच। भीषण गर्मी के बाद आगामी दिनों में बारिश के मौसम की शुरुवात होने वाली है, जिसके चलते आए दिन आकाशीय बिजली गिरने जैसी खबरे भी सामने आती है, लेकिन इस बार मौसम विभाग ने आमजन और किसानों के हित में के बड़ा निर्णय लिया, और एप्प तैयार किया। जिसमे आकाशीय बिजली गिरने से पहले ही उसकी आहट पता चल जाएगी। जिससे घायल होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग द्वारा आकाशीय बिजली से बचाव हेतु दामिनी मोबाईल एप्प तैयार किया गया है। जिसके द्वारा किसान/जन सामान्य को उसके आसपास आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट 30 से 40 मिनिट पहले मिल जावेगा, जिससे वह सुरक्षित स्थान पर जा सकेंगे। यह एप्प प्ले-स्टोर https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lightening.live.damini से डाउनलोड करें।