BIG NEWS:​मनासा में आधी रात को हाई वोल्टेज ड्रामा, राजस्थान पुलिस ने खेत से उठाया व्यापारी,तो सैकड़ों लोगों ने थाने को घेरा, जानिए क्या है अफीम और मक्का का वो कनेक्शन?,पढ़े ये खबर

मनासा में आधी रात को हाई वोल्टेज ड्रामा,

BIG NEWS:​मनासा में आधी रात को हाई वोल्टेज ड्रामा, राजस्थान पुलिस ने खेत से उठाया व्यापारी,तो सैकड़ों लोगों ने थाने को घेरा, जानिए क्या है अफीम और मक्का का वो कनेक्शन?,पढ़े ये खबर

मनासा।बीते कुछ दिनों पहले झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में पुलिस में संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 किलो 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ मनासा निवासी युनुस कुंजड़ा को गिरफ्तार किया था साथ ही लोडिंग टेम्पो जप्त किया था ।उसी मामले में बीती मंगलवार की शाम भवानी मंडी पुलिस मनासा के एक व्यापारी प्रफुल्ल पोरवाल निवासी पिपलिया रावजी को पकड़ने मनासा पहुंची और जबरन पकड़ कर पुलिस की गाड़ी में  बिठा लिया ।जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मनासा के लोग जनप्रतिनिधि मनासा थाने पहुंचे और पुलिस की गाड़ी का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया ,देखते ही देखते थाना परिसर में सैकड़ों लोग इक्कठा हो गए,

व्यापारियों का कहना हे भवानी मंडी पुलिस निर्दोष व्यापारी को जबरन आरोपी बनाकर उठाकर अपने साथ ले जा रही है।हालांकि मामले में देर रात तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने व्यापारी को छोड़ दिया ।मिली जानकारी अनुसार व्यापारी ने मंडी से दो व्यक्ति को ढाई तीन क्विंटल मक्का दिया था ओर भवानी मंडी ले जाने के लिए लोडिंग भी करवा दिया ।लेकिन लोडिंग वाले ने बीच रास्ते में यह भाड़ा किसी ओर लोडिंग वालो को कमीशन के हिसाब से दूसरे लोडिंग टेम्पो वाले को दे दिया,

उसी दौरान भवानी मंडी पुलिस ने लोडिंग टेम्पो चालक को पकड़ लिया वही साथ बैठे दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए ।उसी मामले की छानबीन कर भवानी मंडी पुलिस मनासा पहुंची और खेत पर दवाई छिड़काव कर रहे व्यापारी को जबरन उठाकर मनासा थाने लेकर पहुंची, सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू भी मनासा थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी के बाद पुलिस से व्यापारी को छुड़वाया,