BIG NEWS : तीन मकानों में एक साथ चोरी, फिर शिकायत पहुंची सीतामऊ थाने, और एक्शन में आई पुलिस, कुछ ही दिनों में कर डाली प्रभावी कार्यवाही, घटना का खुलासा, आरोपी सूरज भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
तीन मकानों में एक साथ चोरी
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पति संबंधी अपराधो के संबंध में आपरेशन के अन्तर्गत एसपी अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन, एएसपी हेमलता कुरील व सीतामऊ अअपु निकिता सिंह के निर्देशन में सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय द्वारा गठित टीम प्रभारी उनि शुभम व्यास द्वारा विगत दिवस में ग्राम खेताखेडा में हुई बड़ी चोरी को ट्रेस करते चोरी के आरोपी सूरज पिता तूफ़ान कंजर निवासी मुंडला डेरा जिला झालावाड को गिरफ्तार कर चोरी में गया मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, बीती दिनांक- 4 जुलाई को फरियादी मुकेश पिता मोहनलाल बलाई ने थाने में अपनी किराना दुकान से सामान तथा नगदी तथा पास ही दो अन्य मकानों में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट पर थाने में अपराध क्रमांक 380/24 धारा- 331 (4), 305 BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस दौरान सम्पति संबधी आरोपियों के निवासी स्थान पर दबिश तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर ग्राम मुंडला डेरे के निवासी चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देना पाया। जिस पर आरोपी सूरज पिता तूफ़ान कंजर निवासी मुंडला डेरा जिला झालावाड़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी सुरज कंजर के अन्य साथियों की तलाश जारी होकर विवेचना जारी है।
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ, निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी सुवासरा, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेडी तथा पुलिस टीम सीतामऊ का विशेष योगदान रहा।