NEWS: कॉलेज की कहकर निकला बालक, फिर हुआ लापता, परिजनों ने कराई FIR...! तो हरकत में आई दलौदा पुलिस, यहां से किया दस्तयाब, पढ़े खबर
कॉलेज की कहकर निकला बालक, फिर हुआ लापता, परिजनों ने कराई FIR...! तो हरकत में आई दलौदा पुलिस, यहां से किया दस्तयाब, पढ़े खबर
मंदसौर। प्रदेश स्तर पर गुम अवयस्क बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे ‘’आपरेशन मुस्कान’’ के तहत एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार व टीम द्वारा अपह्रत नाबालिक बालक को दस्तयाब किया गया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 5 अगस्त को फरियादी ने थाने में रिपोर्ट किया कि, दिनांक 1 अगस्त को उसका 17 वर्षीय बालक मंदसौर कॉलेज में एडमिशन कराने का बोलकर घर से निकला था, जो वापस घर नही आया।

फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द धारा- 363 भादवि. का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान दिनांक 9.08.22 को अपहृत बालक को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई।

सराहनिय कार्य-
उक्त कार्यवाही में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिह परिहार, सउनि के एल यादव, कार्य. सउनि. नरेन्द्र मकवाना, प्रआर. रशीद पठान, शैलेंद्र सिंह, आरक्षक उमंग शर्मा, पप्पु सिंह, राकेश शर्मा, विक्रम पाटीदार, म.आर लक्ष्मी पाटीदार, आर. चालक संदीप पुरोहीत का सराहनीय योगदान रहा।
