BIG NEWS : गांधी सागर टू नीमच पेयजल कनेक्शन, इस गांव के किसानों में आक्रोश, खुदाई रोकने की मांग, कहीं ये बड़ी बात, मामला मनासा थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर

गांधी सागर टू नीमच पेयजल कनेक्शन

BIG NEWS : गांधी सागर टू नीमच पेयजल कनेक्शन, इस गांव के किसानों में आक्रोश, खुदाई रोकने की मांग, कहीं ये बड़ी बात, मामला मनासा थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर

मनासा। गांधी सागर से नीमच जिले में पेयजल के लिए डाली जा रही बड़ी पाइप लाइन का ग्राम पंचायत मोखमपुरा के ग्रामीणों ने पूर्व में विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि, खेतों में फसल खड़ी है, ऐसे में पाइप लाइन के लिए खुदाई से कई किसानों की फसल खराब हो जाएगी। जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों से चर्चा कर खुदाई कार्य रोका। 

शुक्रवार सुबह फिर से खेतों में पाइप लाइन खुदाई का कार्य शुरू कर दिया। जिससे आक्रोशित किसानों ने ग्राम पंचायत सरपंच सहित जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे किसानों और जनप्रतिधियों ने कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की और खुदाई के दौरान होने वाले फसल नुकसान को लेकर मुआवजा देने की बात कही। इसके बावजूद कई किसानो ने पाइप लाइन खुदाई को लेकर नाराजगी जाहिर की। 

किसानों का कहना है कि, महंगे भाव की लहसुन, अफीम, गेहूं और चना जैसी फसल खेतों में बुवाई की। अगर वर्तमान में खुदाई की गई, तो किसानों को काफी नुकसान होगा। कंपनी के अधिकारियों ने फसल नुकसानी देने की बात तो की है, लेकिन कई किसाने ने गर्मी के मौसम में खुदाई करने की बात कही।