OMG ! जब बड़ोदिया बुजुर्ग गांव में घुसा ये खूंखार जानवर, तो दहशत में आये ग्रामीण, सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर, क्या घंटों की मेहनत लाई रंग, मामला- मनासा थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

जब बड़ोदिया बुजुर्ग गांव में घुसा ये खूंखार जानवर, तो दहशत में आये ग्रामीण, सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर, क्या घंटों की मेहनत लाई रंग, मामला- मनासा थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

OMG ! जब बड़ोदिया बुजुर्ग गांव में घुसा ये खूंखार जानवर, तो दहशत में आये ग्रामीण, सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर, क्या घंटों की मेहनत लाई रंग, मामला- मनासा थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

नीमच। मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोदिया बुजुर्ग में एक विशालकाय मगरमच्छ घूस आया। उसे देखते हुए गांव में दहशत का माहौल हो गया। जब गांव में मगर घुसने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, तो विभागीय टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू को मगर को पकड़ा। जिसे गांधी सागर अभ्यारण में सुरक्षित छोड़ा गया। 

जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी रामपुरा गजराजसिंह अहिरवार को सूचना मिली थी कि, ग्राम बड़ोदिया बुजुर्ग में सूखे नाले में एक विशालकाय मगरमच्छ है। सूचना पर वन परीक्षेत्र अधिकारी ने मामले को तुरंत गंभीरता से लिया और मनासा से रेस्क्यू टीम को घटनास्थल भेजा। 

जिसके बाद टीम द्वारा अंधेरे में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा। फिर लगभग 7 फीट लम्बे और 120 वजनी मगरमच्छ को गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया। रेस्क्यू के दौरान टीम में वन रक्षक दुर्गाशंकर हाड़ा और वाहन चालक प्रेमसिंह गौड़ का योगदान रहा।