BIG NEWS : चीताखेड़ा में धूलभरी अंधड़ ने मचाया कोहराम, ट्रांसफार्मर, खंभे और विशालकाय पेड़ जमीदोज, मकानों के चद्दर शेड तक उड़े, तेज हवाओं ने किया तहस-नहस, पढ़े खबर
चीताखेड़ा में धूलभरी अंधड़ ने मचाया कोहराम

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी
चीताखेड़ा। 14 दिनों तक चलने वाले करकट्टा नक्षत्र के सातवें दिन अंचल में रिकॉर्ड तोड़ प्रचण्ड गर्मी का दौर बदस्तूर जारी है, गर्म हवाएं लोगों को झुलसाने लगी है, और दिन भर तीखी धूप ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। रविवार को अल सुबह से दोपहर 2 बजे तक आसमान से सूर्य देव ने अपना रौद्र रूप दिखाया आग के अंगारे बरसते रहे। वहीं दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और आसमान में बादल छा गए और देखते ही देखते तेज धूलभरी अंधड़ चली जिससे चारों ओर धूल छा गई हवा इतनी तेज थी कि सैकड़ों पेड़ और विद्युत खंभे जमीदोज हो गये। शाम साढ़े पांच बजे बाद आसमान में बादल छंटने लगे और एक बार फिर सूर्य देव ने अपना रौद्र रूप दिखाया ऊपर सूर्य देव की तेज गर्मी और जमीन से निकलने वाली उमस से लोगों का डोसा बना दिया।
करकट्टा नक्षत्र के सातवें दिन रविवार को वहीं दोपहर तक प्रचंड गर्मी के बीच लोग गर्मी से परेशान हो गए और पसीने से हर किसी को तर-बतर होते हुए देखा गया। लू के थपेडों ने आम आदमी को घरों से बाहर निकलने नहीं दिया। जिससे मुख्य बाजार एवं व्यस्ततम मार्गों पर भी कर्फ्यू नुमा सन्नाटा दिखाई दिया। भीषण गर्मी से आमजन बेहाल हो गए और सड़कों व बाजार में दोपहर को लू के थपेडों ने सन्नाटा पसरा दिया। रविवार को सुबह से ही तपिश का अहसास करा दिया था।
हालांकि दोपहर बाद आसमान में हल्के बादलों ने डेरा जमा दिया जिससे बावजूद भी उमस भरी गर्मी में हरकोई पसीने से तरबतर दिखाई दिया। पसीने और गर्मी के बीच दोपहर 2 बजे बाद अचानक से मौसम बदला और तेज धूलभरी अंधड़ के दौरे का सिलसिला शुरू हो गया, धूलभरी अंधड़ की गति भी इतनी तेज थी कि नायनखेडी मार्ग पर स्थित किसान लखमीचंद जुणी के खेत पर लगा विद्युत ट्रांसफार्मर सहित कई खंभे जमीदोज हो गये साथ ही दर्जनों मकानों की छतों के चद्दर शेड उड़ कर पड़ोसियों के मकानों पर जा गिरे तो कहीं पेड़ों की शाखाएं धराशाई हो गई तो किसी के मकानों की पक्की दिवाले जमिदोज हो गई। तेज धूलभरी अंधड़ के कुछ समय बाद तेज बारिश भी शुरू हो गई। बाजार एवं मुख्य व्यस्ततम मार्गों पर भी कर्फ्यू नुमा सन्नाटा पसरा रहा