NEWS - नगर परिषद जीरन सभाकक्ष में सम्पन हुआ,मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम का लाईव प्रसारण , पढ़े खबर .........

बहना के खाते में आएंगे एक हजार रुपये तो सास भी होगी खुश"- राजोरा

NEWS - नगर परिषद जीरन सभाकक्ष में सम्पन हुआ,मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम का लाईव प्रसारण , पढ़े खबर .........

जीरन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों नारी शक्ति के लिए लाडली बहना योजना शुरू करने का ऐलान किया था। मध्य प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत कल 5 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को लाडली बहना योजना की सौगात दी।

उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जीरन नगर परिषद के सभाकक्ष रखा गया। स्थानीय कार्यक्रम में भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह भाटी, पार्षद प्रभा राजेश लक्षकार, पार्षद विकास सुथार एवं सीएमओ ओ.पी. नागर की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने कन्या पूजन  किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष ने इस अवसर पर उपस्थित महिला शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली लक्ष्मी योजना को देश भर में खूब सराहा गया है। लाडली लक्ष्मी योजना से बेटियां अब बोझ नहीं रहीं। लाड़ली लक्ष्मी योजना से ही शिवराज को मामा कहा जाने लगा, अब लाड़ली बहना योजना के बाद बहनों के भी आदर्श भैया के रूप में जाने जाएंगे। इससे घर में सास-बहू का प्यार भी बढ़ेगा। जब आवश्यकता पड़ी तो महिलाएं पति को पैसे की सहायता कर सकेगी।

दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी ने कहा कि  माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए एक अभिनव योजना बनाई है। इस योजना के माध्यम से 23 वर्ष से 60 वर्ष तक कि बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि उनके खाते में प्रदान की जाएगी। योजना के लिए बहनों को भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है, आपके क्षेत्र में शिविर आयोजित होंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी। आवेदन करने के लिए भी आपको ज्यादा कागजात की जरूरत नहीं है।

कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर पर्यवेक्षक दीपिका नामदेव ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बारे के विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित थी।