NEWS: जावद डाक बंगले पर ली शिक्षा विभाग एवं कॉलेज प्राचार्य की बैठक, तैयारियों की समीक्षा, मंत्री सखलेचा बोले- क्षेत्र के 150 छात्र-छात्राओं का नीट जेई में चयन का लक्ष्य, पढ़े खबर

जावद डाक बंगले पर ली शिक्षा विभाग एवं कॉलेज प्राचार्य की बैठक, तैयारियों की समीक्षा, मंत्री सखलेचा बोले- क्षेत्र के 150 छात्र-छात्राओं का नीट जेई में चयन का लक्ष्य, पढ़े खबर

NEWS: जावद डाक बंगले पर ली शिक्षा विभाग एवं कॉलेज प्राचार्य की बैठक, तैयारियों की समीक्षा, मंत्री सखलेचा बोले- क्षेत्र के 150 छात्र-छात्राओं का नीट जेई में चयन का लक्ष्य, पढ़े खबर

नीमच। डिजिटल शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई कर जावद क्षेत्र के सरकारी स्कूल के 17 छात्र छात्राओं ने नीट की परीक्षा में और 6 बच्चों ने जेई ई की परीक्षा में सफलता अर्जित कर इतिहास रचा है। हमारा लक्ष्य है कि इस वर्ष इन परीक्षाओं में क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के डेढ़ सौ से अधिक बच्चे चयनित होकर जावद का नाम रोशन करें।  इसके लिए क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवी के विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे।  जिससे कि मैं उक्त परीक्षाओं की तैयारी के लिए तैयारी कर सकें। 

यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरुवार को डाक बंगला जावद पर शिक्षा विभाग जिला शिक्षा केंद्र जावद कॉलेज के प्राचार्य की बैठक में डिजिटल शिक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहीं। बैठक में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसडीएम राजेंद्र कुमार सिंह, जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, नगर पंचायत जावद के अध्यक्ष सोहन लाल माली, सचिन गोखरू सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें। 

बैठक में मंत्री सखलेचा ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी को निर्देश दिए कि वे इस वर्ष कक्षा 11वीं एवं 12वीं के बच्चों को डिजिटल शिक्षा के लिए अभी से तैयारी करवाएं। इसके लिए लैपटॉप यह संख्या आंकलन लैपटॉप के संधारण एवं अन्य सहयोगी उपकरण नेट की उपलब्धता डिजिटल बोर्ड की आवश्यकता एवं जरूरी मानव संसाधन की आवश्यकता आदि का आकलन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिससे कि छात्र छात्राओं के लिए लैपटॉप व डिजिटल बोर्ड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

मंत्री सखलेचा ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री से चर्चा कर बांणदा जलाशय अंगोरा जलाशय लोहारिया जाट जलाशय निर्माण कार्य के प्रोजेक्ट की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ने बताया कि वन विभाग से बांणदा जलाशय निर्माण के लिए अनुमति क्लियर हो गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा कर निर्माण एजेंसी भी निर्धारित हो चुकी है। 15 माह में एजेंसी द्वारा जलाशय निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा। 

मंत्री सखलेचा ने जल संसाधन कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि वे लोहारिया जाट जलाशय के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। साथी जल संसाधन कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र की सभी निर्मित जल संरचनाओं में जलभराव क्षमता का आकलन करवा कर उसकी जानकारी 10 दिन में उन्हें उपलब्ध करवाएं। 

मंत्री सखलेचा ने मोरवन डैम से रूपपुरा को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए छोटी नहर निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही कर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। मंत्री सखलेचा ने जावद कॉलेज के प्राचार्य को निर्देशित किया कि कालेज के छात्र-छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग कर उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए तैयार करें आवश्यकता पड़ने पर वे कालेज के बच्चों के लिए भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लैपटॉप की सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे।