OMG ! नीमच जिले में लंपी वायरस ने पसारे पैर, चीताखेडा क्षेत्र में इतनी गायों में दिखाई दिए लक्षण, सूचना के बाद ये टीम हुई एक्टिव, पढ़े खबर
नीमच जिले में लंपी वायरस ने पसारे पैर, चीताखेडा क्षेत्र में इतनी गायों में दिखाई दिए लक्षण, सूचना के बाद ये टीम हुई एक्टिव, पढ़े खबर
(रिपोर्ट- आज़ाद मंसूरी)
चीताखेडा। नीमच जिला अंतर्गत चीताखेडा, हरनावदा ग्राम पंचायत के कास्वी गांव में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है। हाल ही में जिले में पशुओ में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में राजस्थान सीमा से सटे हुए गांव कास्वी के किसान बन्ने सिंह पिता खुमान सिंह, सुरेश पन्नालाल, चीताखेड़ा के कमलेश परमार के पशु में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई दिए। जिससे तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क कर जानकारी दी।
जिस पर पशु चिकित्सक मधु सूदन शाक्य ने संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचे, और देखा तो पाया की लंपि वायरस से ही पीड़ित हैं पशु, चिकित्सक द्वारा तुरंत पशुओ का इलाज किया। साथ ही परिजनों को इस से बचाव के बारे में जानकारी दी। शाक्य ने क्षेत्र के पशुपालन करने वाले लोगो से कहा कि, इससे घबराए नहीं और समय पर इलाज करवाए। समय पर उचित उपचार ही इसका बचाव है।