BIG NEWS: अभियान मुस्कान, दो माह पहले बालिका लापता, फिर जावद थाने में FIR...! अब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दस्तयाब पारुल सहित आरोपी गिरफ्तार, कौन है आरोपी दिलखुश, पढ़े ये खबर
अभियान मुस्कान, दो माह पहले बालिका लापता
नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा इन्चार्ज थाना प्रभारी जावद उप निरीक्षक असलम पठान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बीती दिनांक- 27.06.2023 को थाना क्षेत्र से अपहृत हुई बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार पारुल (बदला हुआ नाम) के पिता द्वारा पुलिस थाना जावद पर आकर रिपोर्ट की गई कि, मेरी बेटी दिनांक- 27.06.2023 को घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। परंतु जब पूरा दिन व रात तक पारुल (बदला हुआ नाम) घर नही पहुंची, तो परिजनों द्वारा आस पास व रिश्तेदारों के यहां तलाश की। पर उसका कोई पता नही चला, तो उसके पिता ने दिनांक- 28.06.2023 थाना जावद पहुंच कर रिपोर्ट की।
रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक- 262/23 धारा 363 का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की एवं पारुल (बदला हुआ नाम) की तलाश आसपास संभावित स्थानों पर की एवं साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी अनुसन्धान किया गया। फलस्वरूप पुलिस ने 23.08.2023 की देर रात पारुल (बदला हुआ नाम) को रावतभाटा जिला चित्तौड़गढ़ से आरोपी दिलखुश पिता रतनलाल रेगर (21) निवासी चक ब्लॉक थाना रतनगढ़ के कब्जे से दस्तयाब कर आरोपी दिलखुश को गिरफ्तार किया। साथ ही पारुल (बदला हुआ नाम) कथन पश्चात प्रकरण में भा.द.वि.की धारा 366, 376 (1) 376 (2) N एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट 2012 का इजाफा कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
सराहनीय भूमिका-
उक्त महत्वपूर्ण सफलता में इन्चार्ज थाना प्रभारी जावद उप निरीक्षक असलम पठान, उप.निरीक्षक शशिकला चौहान, प्रआर सौरभ सिंह, महिला आरक्षक मोनिका पंवार, कांता गरवाल एवं सायबर सेल प्रआर प्रदीप शिंदे, आरक्षक लाखन सिंह एवं आर. कुलदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।