BIG NEWS : चौराहे पर खड़ी लावारिस कार, ग्रामीणों ने दी सुचना, तो नयागांव पुलिस पहुंची मौके पर, तलाशी में खुला बड़ा राज, नशे की खेप बरामद, अब जांच शुरू, पढ़े खबर

चौराहे पर खड़ी लावारिस कार

BIG NEWS : चौराहे पर खड़ी लावारिस कार, ग्रामीणों ने दी सुचना, तो नयागांव पुलिस पहुंची मौके पर, तलाशी में खुला बड़ा राज, नशे की खेप बरामद, अब जांच शुरू, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में जावद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी मंगल सिंह राठौर और टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। 

टीम ने कुल 60 किलो (25-25 किलो के दो कट्टे) अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एवं 10 किलो एक थैले से बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस को सूचना मिली थी कि, एक कार ग्राम गोठा चारखंबा चौराहा पर दुर्घटना ग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है। मौके पर पुलिस पहुंची और उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया। उक्त सेंट्रो कार 2008 मॉडल बताई जा रही है। कार एवं चालक के मामले में नयागांव चौकी पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।