NEWS: लेंक्सेस इंडिया के सदस्य पहुंचे इन आंगनवाड़ी केंद्रों पर, भेंट किये फर्नीचर व शिक्षण उपयोगी सामग्री, पढ़े बबलू यादव की खबर
लेंक्सेस इंडिया के सदस्य पहुंचे इन आंगनवाड़ी केंद्रों पर, भेंट किये फर्नीचर व शिक्षण उपयोगी सामग्री, पढ़े बबलू यादव की खबर
नागदा। लेंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नागदा इकाई द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए गुरुवार को आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिक्षण उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई गई। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उद्योग द्वारा क्षेत्र की छह आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जाकर जरूरी व शिक्षण उपयोगी बच्चो के बैठने हेतु फर्नीचर व टॉयज़ भेंट किये।
तहसील नागदा के ग्रामीण क्षेत्र में चल रही शासकीय आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम- पालकी, लसूडिया जयसिंह, भाटीसूडा आंगनवाड़ी क्रमांक 2, अजीमाबाद पारदी आंगनवाड़ी क्रमांक 2, अलसी, नायन आंगनवाड़ी क्रमांक 2 पर कक्षा में जरूरी फर्नीचर व बच्चों के लिए शिक्षण उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नागदा अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी रहे, विशेष अतीथी बाल विकास अधिकारी सुषमा यादव रही। लेंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के यूनिट एचआर हेड पिंटू दास व सीएसआर अधिकारी हेमंत सोनी उपस्थित रहें।