NEWS : विश्व आर्द्रभूमि दिवस, जाजू कन्या महाविद्यालय के NCC कैडेट्स ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, पढ़े खबर

विश्व आर्द्रभूमि दिवस

NEWS : विश्व आर्द्रभूमि दिवस, जाजू कन्या महाविद्यालय के NCC कैडेट्स ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, पढ़े खबर

नीमच। विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर श्री सीताराम जाजू शास. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा शनिवार को जन जागरूकता अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना और आर्द्रभूमि (वेटलैंड) के महत्व को समझाना था।

एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। कैडेट्स ने "आर्द्रभूमि बचाएं, पृथ्वी बचाएं" जैसे नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली। 

एनसीसी प्रभारी डॉ. हिना हरित ने बताया कि, यह जल संरक्षण, जैव विविधता जलवायु संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आर्द्रभूमि हमारी प्रकृति का अनमोल उपहार हैं, जो हमें जल संसाधन, पारिस्थितिकी संतुलन और जीव-जंतुओं को सुरक्षित आवास प्रदान करती हैं। हमें इनका संरक्षण करना चाहिए।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा ने एनसीसी कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, ऐसे कार्यक्रम युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करते है। हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, और उसकी देखभाल करनी चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ स्वच्छ और हरे-भरे पर्यावरण में रह सकें।

एनसीसी कैडेट्स ने शपथ ली कि वे न केवल स्वयं पौधारोपण करेंगे, बल्कि समाज में भी इस संदेश को फैलाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम के अंत में पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट को सौंपी। भविष्य में इस तरह के और अधिक जागरूकता अभियानों को चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. हीरसिंह राजपूत द्वारा किया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय परिवार एवं छात्राएं उपस्थित रही।