गौरव दिवस, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा पहुंचेंगे रतनगढ़, करोड़ों के विकासकार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन, पढ़े ये खबर

गौरव दिवस,

गौरव दिवस, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा पहुंचेंगे रतनगढ़, करोड़ों के विकासकार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन, पढ़े ये खबर

रतनगढ़-नगर परिषद के गौरव दिवस के अवसर पर कल क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के कर कमलों से करोडो रुपए के भूमि पूजन किए जाएंगे। इस अवसर पर समस्त नागरिकगण, माता बहनों बच्चो-बच्चियों व पत्रकार बंधु व रतनगढ़ क्षेत्र के सभी नागरिकगण, किसान बंधु उपस्थित रहेंगे,

कल दिनाक 4/03/2023 को मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद रतनगढ़ का गौरव दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। रतनगढ़ डाक बगला के सामने सामुदायिक भवन पर प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। जिस में महिला समूह के द्वारा रगोली प्रतियोगिता 11 बजे एवं नगर के सभी स्कूल के छात्र / छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गीत का कार्यक्रम,दोपहर 12 बजे राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकारों श्री सत्यनारायण जी. भगवती जी. दुर्गेश जी एवं नगर के स्थानीय कलाकारों द्वारा धार्मिक व देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति दी जाएगी. व दोहपर 3 बजे. कैबिनेट मंत्री सखलेचा नगर परिषद रतनगढ़ को करोड़ों की सौगात देगे.

जिस में नीमच सिंगोली रोड टैचिंग ग्राउंड से गुजलिया होते हुए आदिवासी बस्ती झोपड़िया तक डामर सड़क का भूमि पूजन किया जाएगा. नगर परिषद के नविन कार्यालय भवन हेतु 1 करोड़ लागत का भूमि पूजन किया जाएगा. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विरेन्द्र कुमार जी सखेलचा की प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन किया जाएगा. मेला ग्राउंड बस स्टेण्ड पर मंत्री जी द्वारा सामुदायिक भवन पर आमसभा को संबोधित करेंगे व हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिए जायेंगे एवं बच्चो को पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। मंत्री जी द्वारा नविन फायर ब्रिगेड व नवीन टेक्टर का पूजन कर लोकार्पण किया जाएगा। नगर की महिला मंडल को धार्मिक कार्यों के लिए मायक सेट व भजन मंडली के वाद्य यंत्र दिए जायेंगे।
निवेदक. श्रीमति सुगना बाई. कचरूमल गुर्जर अध्यक्ष न.पा. रतनगढ़
श्रीमति किरण-शिवनंदन छिपा उपाध्यक्ष न. पा. रतनगढ़,
एवं सभी पार्षदगण व कर्मचारीगण नगर परिषद रतनगढ़।