NEWS: MP में दो हजार करोड़ के विकास कार्यो का होगा लोकार्पण-भूमिपूजन, विकास पर्व मनाया जाएगा, विधायक परिहार ने मुख्यमंत्री से की ऑनलाइन चर्चा, पढ़े ये खबर
MP में दो हजार करोड़ के विकास कार्यो का होगा लोकार्पण-भूमिपूजन
नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय सभागार में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमें विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद द्वारा आगामी समय में म.प्र. में 2 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन मध्य प्रदेश में विकास पर्व 16 जुलाई से 14 अगस्त तक मनाया जाएगा।
जिसमें मंत्री, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाकर संवाद करेंगे। नीमच जिला कांग्रेस के समय विकास एवं वर्तमान सरकार के विकास कार्य पर चर्चा होगी। मध्य प्रदेश कल आज और आने वाले कल पर चर्चा होगी। जिसके अंतर्गत 17 जुलाई को स्कूल चलो अभियान 17 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे स्कूल चलो अभियान की शुरुआत होगी।
इसमें जनप्रतिनिधि पूर्व छात्र पार्टी पदाधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर अपने विचार छात्रों के साथ साझा करें। 20 जुलाई को विद्यार्थी 75 हजार बेटे-बेटियों को लैपटॉप वितरण किए जाएंगे एवं विद्यार्थियों के खाते में राशि डाली जाएगी। जिसमें सांसद विधायक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। 25 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रदेश के चार पांच स्थानों पर संत श्री रविदास यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें गांव की मिट्टी, चावल जल लेकर जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं जनसामान्य उपस्थित रहेंगे व सामाजिक समरसता का संदेश देंगे।