ELECTION NEWS: लुनाहेड़ा गांव में महेश पाटीदार का तूफानी जनसंपर्क, ग्रामीणों से लिया आशीर्वाद, तो बदले में फलों से तौला, मीडिया से हुए रूबरू, वादों को लेकर कहीं ये बड़ी बात, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
लुनाहेड़ा गांव में महेश पाटीदार का तूफानी जनसंपर्क, ग्रामीणों से लिया आशीर्वाद, तो बदले में फलों से तौला, मीडिया से हुए रूबरू, वादों को लेकर कहीं ये बड़ी बात, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
मंदसौर। जिले की ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों की दौड़ का मुकाबला रौमांचक नजर आने लगा है। जहां एक और प्रत्याशी गांव-गांव जनसंपर्क करते नजर आ रहे है, तो वहीं दूसरी और ग्रामीणों द्वारा भी उन्हें सम्मान देते हुए उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत लुनाहेड़ा से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। यहां ग्रामीणों ने सरपंच प्रत्याशी का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फलों से तौला है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम पंचायत लुनाहेड़ा में सरपंच पद के प्रत्याशी महेश पाटीदार ने तूफानी जनसंपर्क किया। इस दौरान महिलाएं और बच्चे भी जनसंपर्क का हिस्सा बनें। जनसंपर्क के दौरान जहां एक और महेश पाटीदार ने ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया, तो वहीं ग्रामीणों ने भी उन्हें तराजु के माध्यम से फलों से तौला।
अपने जनसंपर्क के दौरान महेश पाटीदार मीडिया के भी रूबरू हुए, और उन्होंने कहां कि, मैं चुनावी मैदान में जनता की सेवा करने के लिए आया हूं... यदि एक बार ग्रामीण मुझे मौका दें, तो मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि, गांव में सड़क, नाली, बिजली और पानी सहित सभी समस्याओं का निराकरण करूंगा। साथ ही जो भी समस्या गांव में वषों से लंबित है। उन सभी का भी गंभीरता से निराकरण करूंगा।